सेना को मिली धनुष तोप की पहली खेप

  • आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओडीबी) ने 8 अप्रैल, 2019 को छह धनुष तोपों की पहली खेप भारतीय सैना को सौपा।
  • धनुष, स्वीडिश बोफोर्स तोप का स्वदेशी संस्करण है जिसे 1980 के दशक में खरीदा गया था।
  • ओडीबी के अनुसार अभी इस तोप का 81 प्रतिशत का स्वदेशीकरण किया जा चुका है और वर्ष 2019 तक 91 प्रतिशत स्वदेशीकरण कर लिए जाने का अनुमान है।
  • धनुष 155 एमएम, 45-क्षमता वाला तोप है जिसका रेंज 36 किलोमीटर है। हालांकि विशेषीकृत आयुध के साथ यह 38 किलोमीटर का रेंज दर्शा चुका है।
  • यह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सभी 155 एमएम आयुद्ध प्रणाली के अनुरूप है।
  • धनुष के प्रथम चरण का परीक्षण जुलाई से सितंबर 2016 के बीच पोखरण व बाबिना क्षेत्र में तथा दूसरे चरण का परीक्षण दिसंबर 2016 में सियाचिन में किया गया था।
  • यह तोप ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जीपीएस) के साथ इनेर्टियल नैविगेशन प्रणाली से युक्त है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *