गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर 350 रुपये का स्मारक सिक्का जारी

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दसवें सिख गुरु, गुरू गोबिंद सिंह जी की 352वीं जयंती समारोहों के अवसर पर 12 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय राजधानी में 350 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया।
  • गुरू गोबिन्‍द सिंह जी का जन्‍म 1666 में पटना साहिब में हुआ था और वे 10 सिख गुरूओं में आखिरी थे।
  • सिक्‍का जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी कमजोर वर्गों के लिए सतत संघर्ष करते रहे। साथियों, श्री गोविंद सिंह जी के व्‍यक्तित्‍व में अनेक विधाओं का संगम था, वो गुरू तो थे ही, भक्‍त भी श्रेष्‍ठ थे।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जी का साढ़े तीन सौवां प्रकाशोत्‍सव देश भर में मनाया था और अब गुरु नानकदेव की साढ़े पांच सौवीं जयंती की तैयारियां की जा रही हैं।
  • इससे पूर्व, प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से 30 दिसंबर, 2018 के उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम, मन की बात की तर्ज पर गुरू गोबिंद सिंह जी द्वारा दिखाये गये देश भक्ति और बलिदान के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने 5 जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोविंद सिंह के 350 वीं जयंती समारोहों में भाग लिया और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। श्री मोदी ने 15 अगस्त, 2016 को लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में और फिर 18 अक्टूबर 2016 को लुधियाना में राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार समारोह में गुरु गोबिंद सिंह जी के आदर्शों और मूल्यों को मानवता के मूल के रूप में स्मरण किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *