दिल्ली पुलिस ने ‘निपुण’ पोर्टल का शुभारंभ किया

  • दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने 14 नवंबर, 2018 को ई-लर्निंग पोर्टल ‘निपुण’ का शुभारंभ किया।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को सेवा के दौरान प्रशिक्षण देने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा तैयार विशेषीकृत पाठ्यक्रम के माध्यम से पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं सूचनाएं दी जाएंगी।
  • निपुण के माध्यम से दिल्ली पुलिस के अधिकारी पोर्टल पर लॉगिंग करके सूचनाओं तक पहुंच सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री, नमूना प्रश्न पत्र, मैनुअल इत्यादि हैं जो आंतरिक स्तर के अलावा यूजीसी, फिक्की, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग इत्यादि के सहयोग से तैयार किया गया है।
  • दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के लिए ई-मलखाना का भी शुभारंभ किया। ई-मलखाना सभी मामलों का डिजिटलीकरण है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *