प्रथम रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी

  • दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर, 2018 को प्रथम रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई है।
    रामायण एक्सप्रेस संपूर्ण रामायण सर्किट से होकर गुजरेगी।
  • यह हिंदू महाग्रंथों में वर्णित सभी जगहों से गुजरेगी।
  • यह रेलगाड़ी तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा 16 दिन में पूरी करेगी और इस क्रम में भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी।
  • सफदरजंग स्टेशन से रवाना होने के पश्चात 15 नवंबर, 2018 को यह रेलगाड़ी अपने पहले स्टॉपेज अयोध्या में रूकी। यहां से यह हनुमानगढ़ी रामकोट, कनक भवन मंदिर, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, शृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी तथा रामेश्वरम जाएगी।
  • रामायण सर्किट में शामिल जगह हैंः अयोध्या, नंदीग्राम, शृंगवेरपुर व चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्य प्रदेश), महेंद्रगिरी (ओडिशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक व नागपुर (महाराष्ट्र), भद्राचलम (तेलंगाना), हाम्पी (कर्नाटक) व रामेश्वरम (तमिलनाडु)।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *