भारतीय रेलवे द्वारा ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ की शुरूआत

  • भारतीय रेलवे ने 27 जुलाई, 2018 को ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ (Mission Satyanishtha) का शुभारंभ किया। नई दिल्ली के रेल संग्रहालय में लोक शासन में इथिक्स विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस मिशन की शुरूआत की।
  • इस कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री श्री पियुष गोयल अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
  • यह मिशन सभी रेल कर्मचारियों को अच्छी इथिक्स के प्रति समर्पण की आवश्यकता तथा कार्य के दौरान सत्यनिष्ठा के उच्च मानक रखने के लिए आरंभ किया गया है।
  • इस मिशन के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैंः
    • निजी एवं सार्वजनिक जिंदगी में प्रत्येक कर्मचारी को इथिक्स की आवश्यकता व मूल्य में प्रशिक्षण देना,
    • जीवन व लोक शासन नैतिक दुविधा का समाधान खोजना,
    • इथिक्स व सत्यनिष्ठा पर भारतीय रेलवे की समझ बढ़ाना तथा इनके अनुपालन में रेलवे कर्मचारियों की भूमिका को समझाना व
    • आंतरिक संसाधनों के द्वारा आंतरिक शासन विकसित करना।

Written by 

One thought on “भारतीय रेलवे द्वारा ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ की शुरूआत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *