भारत का प्रथम संगीत संग्रहालय थिरुवैयारु में होगा स्थापित

  • भारत का प्रथम संग्रीत संग्रहालय केंद्र सरकार की सहायता से तमिलनाडु के तंजावुर के थिरुवैयारु (Thiruvaiyaru) में स्थापित किया जाएगा।
  • कर्नाटक संग्रीत के त्रिरत्नों में से एक संत त्यागराज की जन्मभूमि है थिरुवैयारु। दो अन्य त्रिरत्न हैंः मुथुस्वामी दिक्षितार व स्यामा शास्त्री।
  • इस संगीत संग्रहालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कर्नाटक संगीत को पुनः जीवन देना है जो धीरे-धीरे ओझल हो रहा है।
  • हालांकि थिरुवैयारु में प्रतिवर्ष जनवरी माह में त्यागराज अराधाना संगीत महोत्सव के माध्यम से कर्नाटक संगीत को जीवन देने का प्रयास किया जाता रहा है। इस महोत्सव में देश-विदेश के संगीतज्ञ भाग लेते हें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *