न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्‍त

  • राष्‍ट्रपति ने न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई को भारत का अगला मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है।
  • वह देश के वर्तमान मुख्‍य न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्रा के सेवानिवृत्‍त होने के बाद 3 अक्‍तूबर, 2018 को भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश का पद भार ग्रहण करेंगे।
  • न्यायमूर्ति गोगोई भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनका कार्यकाल 13 महीनों का होगा। वे 17 नवंबर, 2019 तक इस पद पर रहेंगे।
  • परंपरा के अनुसार उनकी नियुक्ति की सिफारिश मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने की थी।
  • ज्ञातव्य है कि 12 जनवरी, 2018 को जिन चार न्यायाधीशों ने सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था उनमें से एक न्यायमूर्ति गोगोई भी थे।
  • न्‍यायमूर्ति रंजन गोगोई का जन्‍म 18 नवंबर, 1954 को हुआ और वह 1978 में एक अधिवक्‍ता के रूप में नामांकित हुए।
  • उन्‍होंने गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में संवैधानिक, कराधान एवं कंपनी मामलों पर प्रैक्टिस शुरु की।
  • उन्‍हें 28 फरवरी, 2001 को गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थायी न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया।
  • 9 सितंबर, 2010 को उन्‍हें पंजाब एवं हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय में स्‍थानांतरित किया गया।
  • 12 फरवरी, 2011 को उन्‍हें पंजाब एवं हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया।
  • 23 अप्रैल, 2012 को उन्‍हें भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के एक न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *