दवा ‘मूल्य निगरानी एवं अनुसंधान इकाई’ स्थापित करने वाला केरल पहला राज्य

  • केरल देश का पहला राज्य हो गया है जिसने अनिवार्य दवाइयों एवं चिकित्सा उपकरणों के मूल्यों के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए ‘मूल्य निगरानी एवं अनुसंधान इकाई’ (price monitoring and research unit: PMRU) की स्थापना की है।
  • इस इकाई की स्थापना औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश (Drugs Price Control Order: DPCO) के तहत की गई है।
  • राज्य स्वास्थ्य सचिव इस इकाई के अध्यक्ष होंगे। औषधि नियंत्रक इस इकाई के सदस्य सचिव होंगे। ड्रग कंट्रोलर की अध्यक्षता में एक एक्सक्युटिव कमेटी भी गठित किया जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority: NPPA) ने पांच साल पहले केंद्र एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इस तरह की इकाई की स्थापना की वकालत की थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *