भारतीय वायु सेना ने मोबाइल हेल्‍थ ऐप ‘मेडवाच’ शुरू किया

  • भारतीय वायु सेना ने अपनी 86वीं वर्षगांठ पर ‘डिजिटल इंडिया, आयुष्‍मान भारत और‍ मिशन इन्‍द्रधनुष’ के बारे में प्रधानमंत्री के सपने को ध्‍यान में रखते हुए ‘मेडवाच’ नामक एक मोबाइल हेल्‍थ ऐप की शुरूआत की है।
  • इस ऐप की कल्‍पना भारतीय वायुसेना के चिकित्‍सकों ने की है और इसे बहुत कम लागत पर सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा अपने देश में विकसित किया गया है।
  • ‘मेडवाच’ से वायु सेना के जवान और देश के सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में सही-सही और वैज्ञानिक तथा विश्‍वस्‍त विवरण उपलब्‍ध होगा। यह ऐप www.apps.mgov.gov.in पर उपलब्‍ध है और इसमें मूलभूत प्राथमिक उपचार, स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े मुद्दे तथा पोषक आहार पर आधारित विवरण, समयानुसार स्‍वास्‍थ्‍य समीक्षा, रोग प्रतिरक्षण और स्‍वास्‍थ्‍य रिकॉर्ड कार्ड, बीएमआई कैलकुलेटर, हेल्‍पलाइन नम्‍बरों और वेब लिंकों जैसे उपयोगी माध्‍यम शामिल हैं।
  • ‘मेडवाच’ तीनों सशस्‍त्र सेनाओं में सबसे पहला मोबाइल हेल्‍थ ऐप है। वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने वायु सेना दिवस पर 8 अक्‍टूबर, 2018 को इसकी शुरूआत की।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *