नेशनल ई-विधान एप्‍लीकेशन (नेवा) पर दो दिवसीय राष्‍ट्रीय ओरिएन्‍टेशन कार्यशाला

  • केन्‍द्रीय संसदीय कार्य, जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने 24 सितम्बर, 2018 को नई दिल्‍ली में नेशनल ई-विधान एप्‍लीकेशन (नेवा) (National e-Vidhan Application: NeVA) पर संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय ओरिएन्‍टेशन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्‍यक्षता की।
  • इस अवसर पर श्री मेघवाल ने नेवा की नई वेबसाइट लॉन्‍च की और 200 से अधिक प्रतिनिधियों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई।
  • ओरिएन्‍टेशन कार्यशाला में दो दिनों तक त‍कनीकी स्‍तरों और समूहों में नेवा के गुणों तथा विभिन्‍न राज्‍य विधान पालिकाओं के समक्ष ई-विधान लागू करने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का फोकस सभी राज्‍य विधान पालिकाओं को ई-विधान प्‍लेटफॉर्म अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करना और विधान पालिकाओं के कामकाज में पारदर्शिता और उत्‍तरदायित्‍व लाना है।
  • नेवा विकेन्‍द्रीकृत डिजिटल एप्‍लीकेशन है, जो विधानमंडलों के दैनिक कामकाज से संबंधित सूचना डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध कराता है।
  • नेवा को मानसून सत्र 2018 में राज्‍यसभा के लिए लाइव किया गया और लोकसभा से संबंधित सूचना अपलोड की जा रही है।
  • पंजाब, उत्‍तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, सिक्किम, मध्‍यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, पुद्दुचेरी, मणिपुर की विधानसभाओं ने इस एप्‍लीकेशन का इस्‍तेमाल प्रारम्‍भ कर दिया हैं। नेवा के रूप में ई-विधान को संसद के दोनों सदनों सहित 40 विधानमंडलों में लागू करने की योजना है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *