सड़क सुरक्षा के लिए अवारा मवेशियों पर परावर्ती स्टिकर लगाएगा ओडिशा

  • अवारा मवेशियों से सड़क यातायात को पहुंचते व्यवधान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने मवेशियों की सिंगों पर परावर्ती स्टिकर लगाने की घोषणा की है।
  • इस राज्य के सभी हिस्सों में लागू किया जाएगा।
  • सड़कों पर अवारा मवेशियों को सोते या खड़े होने की दशा में दृश्यता सुनिश्चित करने हेतु ये स्टिकर लगाए जाएंगे।
  • वैसे विगत दशक में कुल 1,04,713 सड़क दुर्घटनाओं में 43000 लोगाें की मौत हो गयी तथा 57684 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए परंतु इनमें से कितनी दुर्घटनाओं के लिए मवेशी जिम्मेदार थे, इस पर कोई अध्ययन हुआ नहीं है।
  • हालांकि हाल में कटक के निकट महानदी पुल पर बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी। भैंस से टकराकर बस पुल से नीचे गिर गई थी। इसके पश्चात ही स्टिकर लगाने का निर्णय लिया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *