वेस्ट्र्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के कुंडली-मानेसर खंड का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 नवंबर, 2018 को हरियाणा के गुरुग्राम स्‍थित सुल्‍तानपुर में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेसवे के कुंडली-मानेसर खंड का उद्घाटन किया।
  • उन्‍होंने बल्‍लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक का भी उद्घाटन किया और इसके साथ ही उन्‍होंने श्री विश्‍वकर्मा कौशल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी।
  • 83 किलोमीटर लंबी यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में आने वाली परिवहन के बोझ को कम करेगी। इससे दिल्ली पर न केवल परिवहन बोझ का कम होगा वरन् प्रदूषण से भी दिल्लीवासियों को निजात मिलेगी।
  • इस एक्सप्रेसवे के मध्य में झाडि़यों की दो कतारें होंगी। साथ ही सड़क के दोनों ओर पेड़ों की दो कतारें होगी। नीम, अर्जुन एवं शीशम के पेड़ो का रोपण किया जाएगा।
  • यह एक्सप्रेसवे हरियाणा एवं उत्तरी एवं दक्षिणी जिलों के बीच हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग-1 (पानीपत से दिल्ली), राष्ट्रीय राजमार्ग-8 (जयपुर-गुड़गांव-दिल्ली रोड), राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (हिसार-रोहतक-दिल्ली रोड) को जोड़ेगी।
  • इस एक्सप्रेसवे परियोजना पर कुल 6400 करोड़ रुपए की लागत आई है तथा 3846 एकड़ की जमीन अधिग्रहित की गई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *