अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वॉकथान

  • सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्टूबर 2018 ) के अवसर पर नई दिल्‍ली में एक वॉकथान को झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस वॉकथान की शुरूआत अक्षरधाम मंदिर के पास खेल गांव स्‍टेडियम से हुई। इसका आयोजन सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय और राष्‍ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्‍थान द्वारा अनुग्रह संगठन के सहयोग से किया गया था।
  • मंत्रालय ने वरिष्‍ठ नागरिकों के कल्‍याण के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की है। वृद्धजनों के लिए किए उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले वरिष्‍ठ नागरिकों और संस्‍थाओं को मंत्रालय द्वारा हर साल ‘वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान’ दिया जाता है। यह पुरस्‍कार विभिन्‍न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है।
  • मंत्रालय ने 2017 में ‘राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना’ की शुरूआत की थी। इसके तहत गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को व्‍हील चेयर, कान की मशीन, चश्‍मे, छड़ी आदि जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जाते है। इस योजना से अब तक 55000 हजार वरिष्‍ठ नागरिक लाभान्वित हुए है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *