उत्तर कन्नड़ की सिर्सी सुपारी को जीआई टैग

Image credit: Hindubusinesline
  • कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में उत्पादित सिर्सी सुपारी (Sirsi Supari) को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग प्रदान किया गया है।
  • पहली बार किसी सुपारी को जीआई टैग (Geographic Indication: GI) दिया गया है।
  • सिर्सी सुपारी येलापुरा, सिद्दापुरा एवं सिर्सी में उत्पादित किया जाता है।
  • चेन्नई स्थित ज्योग्राफिक इंडिकेशन रजिस्ट्री ने 4 मार्च, 2019 को इसे जीआई टैग प्रदान किया गया था और इसकी जीआई संख्या 464 है।
  • सिर्सी सुपारी विशिष्ट प्रकार का उत्पाद है और यह गोलाकर तथा सिक्का की तरह सपाट है। यह विशिष्टता किसी अन्य प्रकार की सुपारी में नहीं पायी जाती।
Areas where Sirsi Supari is grown (Image credit: GI Registry)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *