विजय दिवस 2018 के अवसर पर ‘सोल्जराथन’ का आयोजन

  • 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में राष्ट्र 16 दिसंबर 2018 को विजय दिवस मनाया । इस अवसर पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।
  • 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाज़ी ने 93 हजार सैनिकों के साथ ढाका में लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्त मोर्चे के समक्ष बिना शर्त समर्पण किया था।
  • इस युद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान का बंगलादेश के रूप में उदय हुआ था। इस अवसर की स्‍मृति में कोलकाता में फोर्ट विलियम में पूर्वी कमान मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए । बंगलादेश की सांसद काज़ी रोजी के नेतृत्व में 72 मुक्ति योद्धाओं का शिष्टमंडल भी विजय दिवस समारोह में शामिल हुआ ।
  • रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्‍द्र सिंह धनोआ ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
  • इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में ‘सोल्जराथन’ (Soldierathon) को झंडी दिखाई।
  • सोल्जराथन का आयोजन शहीद एवं घायल सैनिकों के सम्मान में किया गया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *