हायाबुसा-2 से रयुगु पर इम्पैक्ट क्रेटर का निर्माण

Image credit: JAXA
  • जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (जाक्सा) के अंतरिक्षयान हायाबुसा-2 (Hayabusa-2) ने रयुगु नामक क्षुद्रग्रह पर विस्फोटक आवेश सृजित किया है। इसका उद्देश्य रयुगु के धरातल पर कृत्रिम इम्पैक्ट क्रेटर का निर्माण करना है।
  • यदि क्षुद्रग्रह पर इम्पैक्ट क्रेटर का निर्माण हो जाता है तो इसके नमूने से हमारी सौर प्रणाली के निर्माण को समझने में आसानी होगी।
  • ‘स्मॉल’ कैरी ऑन इम्पैक्टर’ ( Small Carry-on Impactor: SCI) नामक लघु उपकरण का इस्तेमाल इम्पैक्ट क्रेटर बनाने में किया गया है। 14 किलोग्राम वजनी इस उपकरण में प्लास्टिक विस्फोटक रखा हुआ था जिसका इस्तेमाल 5 अप्रैल से आरंभ हुआ।
  • रयुगु क्षुद्रग्रह आदिम प्रकार के अंतरिक्ष चट्टान ‘सी-टाइप’ से संबंधित है। यह सौर प्रणाली के आरंभिक दिनों का अवशेष है और इसके नमूनों से आरंभिक सौर प्रणाली को जानने में मदद मिलेगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *