हाइपेरियनः प्रारंभिक ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ग्लैक्सी सुपरक्लस्टर

  • यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला (ईएसओ) में वैज्ञानिकों की टीम ने अंतरिक्ष में अरबों वर्षों के प्रकाश को देऽते हुए ब्रह्मांड के शुरुआती दिनों में दर्ज आकाशगंगाओं का सबसे बड़ा, सबसे विस्तृत व्यापक जमावड़ा पाया है। यह एक प्रोटो-सुपरक्लस्टर (Superclusters) है जिसे हाइपरियन (Hyperion) नाम दिया है।
  • इसका निर्माण बिग बैंग के 2.3 अरब वर्ष बाद हुआ। बिग बैंग की परिघटना आज से 13.7 अरब वर्ष पहले घटित हुई थी।
  • प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में, हाइपरियन एक विशाल टाइटन था जिसने हेलियोस, सूर्य को जन्म दिया था।

क्या होता है सुपरक्लस्टर

  • सुपरक्लस्टर आकाशगंगाओं की सबसे बड़ी ज्ञात प्रणाली हैं। हमारे ब्रह्मांड में आकाशगंगाएं यत्र-तत्र नहीं बिखरे है बल्कि एक समूह में संगठित हैं।
  • ब्रह्मांड में ज्ञात सबसे बड़े सुपरक्लस्टर आकाशगंगाओं में से एक है स्लोआन ग्रेट वाल।
    हाइपरियन में सूर्य की तुलना में एक लाख से अधिक गुणा द्रव्यमान है, जो इसे ब्रह्मांड के निर्माण के समय की सबसे बड़ी व सबसे विशाल संरचना बनाती है।
  • यह मिल्की वे की 5,000 आकाशगंगाओं की तरह है। हाइपरियन ऽगोल विज्ञान के शब्दों में एक किशोर है।
  • इसकी खोज विजिब्ल मल्टी ऑब्जेेक्ट स्पेक्ट्रोग्राफ (Visible Multi-Object Spectrograph: VIMOS) से की गई है जो चिली स्थित वेरी लार्ज टेलीस्कोप (सैंटियागो) में है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *