ओसिरिस ने ली क्षुद्रग्रह बेनु की तस्वीर

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें घातक क्षुद्रग्रह बेनु को एक परिक्रमा करते दिखाया गया है।
  • यह तस्वीर नासा के ‘ओसिरिस-रेक्स’ (Origins Spectral Interpretation Resource Identification Security – Regolith Explorer-OSIRIS-REx) अंतरिक्ष यान में लगे पॉलीकैम कैमरा से लिया गया है।
  • यान ने यह तस्वीर 3 नवंबर को बेनु से 197 किलोमीटर की दूरी से ली है।
  • ज्ञातव्य है कि बेनु का अध्ययन करने तथा उसके नमूने लाने के लिए ओसिरिस-रेक्स का प्रक्षेपण 8 सितंबर, 2016 को किया गया था।

PHOTO: NASA

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *