फिनटेक फेेस्टिवल में प्रधानमंत्री मोदी ने किया एपिक्स का शुभारंभ

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the APIX (Application Programming Interface Exchange) a global Fintech Platform at the Singapore Fintech Festival, in Singapore on November 14, 2018.
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा सिंगापुर के उप-प्रधाानमंत्री टी. शणमुगारत्नम ने 14 नवंबर, 2018 को सिंगापुर में आसियान सम्मेलन के साथ हुए फिनटेक फेस्टिवल में ‘एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एक्सचेंज’ यानी ‘एपिक्स’ (Application Programming Interface Exchange: APIX) का शुभारंभ किया।
  • एपिक्स एक बैंकिंग प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म है जो विश्व के उन दो अरब आबादी तक पहुंचाने के लिए डिजाइन की गई है जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है।
  • तीसरा फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व के प्रथम नेता है।
  • एपिक्स की डिजाइन हैदराबाद, कोलंबो एवं लंदन स्थित सॉप्फ़टवेयर विशेषज्ञों ने तैयार किया है और इसे बॉस्टन स्थित वर्चुसा ने विकसित किया है।
  • यह प्लेटफॉर्म विश्व के 23 देशों, जिनमें आसियान के 10 देश भी शामिल हैं के बिना बैंक खाते वाली 1.7 अरब आबादी को बैंकिंग सुविधा प्रदान करेगा।
  • यह प्रौद्योगिकी आसियान बैंकर्स एसोसिएशन, इंटरनेशनल फिनांस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) एवं एमएएस के बीच सहयोग का परिणाम है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *