विश्व का पहला ‘फोर्टनाइट विश्व कप’ यूएसए में होगा आयोजित

  • विश्व का पहला ‘फोर्टनाइट विश्व कप’ (Fortnite World Cup) संयुक्त राज्य अमेरिका में 25 जुलाई, 2019 से आरंभ होगा।
  • फोर्टनाइट विश्व कप ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है और यह न्यूयार्क में यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर ऑर्थर में आयोजित होगा।
  • इस विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 30 मिलियन डॉलर है और विजेता को 3 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी।
  • उल्लेखनीय है कि ई-स्पोर्ट्स विश्व में नया नहीं है क्याेंकि वीडियो गेम्स 1970 के दशक से खेला जा रहा है।
  • इस खेल में यूएसए, चीन और दक्षिण कोरिया प्रथम तीन स्थान पर होने का दावा करता है। ई-स्पोर्ट्स अर्निंग्स के मुताबिक भारत में 300 से अधिक ई-स्पोर्ट्स प्रोफेसनल्स है और विश्व में 63वें स्थान पर है। भारत में इससे 283,235 डॉलर की आय होती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *