आईसीसी महिला क्रिकेट पुरस्कार 2018

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् की घोषणा के अनुसार भारत की स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का राशेल हेहोए फ्लिंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा उन्हें महिला एकदिवसीय क्रिकेट ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया। वर्ष 2018 में उन्होंने
  • 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 रन बनाए जबकि 25 टी-20 मैचों में 622 रन बनाए। झूलन गोस्वामी के पश्चात आईसीसी पुरस्कार जीतने वाली वे दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
  • महिला क्रिकेटर के लिए आईसीसी वार्षिक पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार हैः
    • वर्ष की महिला क्रिकेटर (राशेल हेहोए फ्लिंट पुरस्कार): स्मृति मंधाना
    • वर्ष की एकदिवसीय महिला क्रिकेटरः स्मृति मंधाना
    • वर्ष की आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेटरः एलीसा हिली (आस्ट्रेलिया)
    • उदीयमान महिला क्रिकेटरः सॉफी एक्लेस्टोन (इंगलैंड)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *