मिहिर-भारत का सबसे शक्तिशाली क्रे सुपर कंप्यूटर

    • केंद्रीय भू-विज्ञान मंत्री श्री हर्षवर्धन ने 30 जनवरी, 2018 को नोएडा स्थित नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फॉरकास्टिंग (NCMRWF) के कार्यालय में भारत का सबसे शक्तिशाली क्रे सुपरकंप्यूटर यानी हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटर (एचपीसी-High Performance Computer-HPC) ‘मिहिर’ स्थापित किया गया है।
    • मिहिर का अर्थ सूर्य होता है।
    • इसके निर्माण में 450 करोड़ रुपये की लागत आयी है।
    • इसे बैडमिंटन के आकार वाले कमरे में रखा गया है।
    • यह उच्च निष्पादन कंप्यूटर (HPC) एक साथ काम कर रहे 2500 लैपटॉप के बराबर की क्षमता का प्रदर्शन कर सकता है।
    • उच्चतम क्षमता के मामले में यह भारत की सबसे बड़ी एचपीसी फैस्लिटी हो और इससे विश्व के 500 सर्वोच्च सुपरकंप्यूटरों की रैंकिंग में भारत 30 के भीतर आ जाएगा।
    • इस सुपरकंप्यूटर के जरिये मौसम भविष्यवाणी की सूचना जिला स्तर पर दी जा सकेगी।
    • मौसम के समर्पित एचपीसी संसाधनों के मामले में जापान, यूके व यूएसस के पश्चात भारत चौथे स्थान पर आ गया है।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *