महिला किसान पुरस्‍कार कार्यक्रम का शुभारंभ

  • प्रसार भारती के अध्‍यक्ष डॉ ए.सूर्यप्रकाश ने 14 दिसंबर, 2018 को नई दिल्‍ली में डीडी किसान चैनल पर विशेष रियालिटी शो दूरदर्शन महिला किसान पुरस्‍कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • इन पुरस्‍कारों के जरिए महिला किसानों के संघर्ष और सफलता की कहानियों को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।
  • महिला किसानों का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने चयन किया है।
  • इस अवसर पर श्री सूर्यप्रकाश ने कहा कि वास्‍तविकता पर आधारित कार्यक्रम का प्रसारण डीडी किसान चैनल पर 17 दिसंबर से आरंभ किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम महिला किसानों को एक मंच देगा। यह मनोरंजक के साथ ही शैक्षणिक भी होगा। आज हम यहां डी डी किसान के , महिला किसान अवार्डस के औपचारिक उद्घाटन के उपलक्ष्‍य में सम्मिलित हुए। 17 दिसंबर 2018 को आरंभ होने वाला ये कार्यक्रम उन महिला किसानों को गौरवांवित करता है जिनकी चर्चा सदियों से नहीं हुई है।
  • सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए लोग महिला किसानों के संघर्ष और सफलता को देख सकते है।

Written by 

One thought on “महिला किसान पुरस्‍कार कार्यक्रम का शुभारंभ”

  1. Hiiii 🙏 मै विकाश मौर्य । मैं इस कार्य क्रम में भाग लेना चाहता हूं।
    मेरा पूरा पता
    ग्राम खानपुर पोस्ट ठाकुरगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
    पिन कोड नंबर 222175
    मेरे विचार से मेरे तहसील बदलापुर में एक महिला किसान में भाग लेना चाहती हैं
    पूरे तहसील कार्यालय में भाग लेने के लिए हमें कुछ सुझाव देने की कोशिश करें
    आपका बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं कि आप हमें अपनी बात रखने का आदेश दे दिए हैं
    Thanks again for meet you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *