वडोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित

  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वडोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल विश्वविद्यालय 15 दिसंबर, 2018 को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेल क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है
  • नेशनल रेल और ट्रांसपोर्ट इंस्टीटयूट देश की प्रथम, रशिया और चाइना के बाद विश्व की तीसरी ऐसी रेलवे यूनिवर्सिटी बन गई हैं।
  • रेलवे मंत्रालय ने कैंपस और व्यस्त कार्यक्रम के विकास के लिए अगले पांच सालों में चार सौ 21 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया है।
  • नए ग्रीन कैंपस के लिए राज्य सरकार की तरफ से 100 एकड़ जमीन भी मिल चुकी है।
  • भारतीय रेलवे के तकनीकी और नए संशोधन के साथ आधुनिकता में ले जाने के लिए यह नई रेलवे यूनिवर्सिटी मील का पत्थर साबित होगी। योगेश पाड्या आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *