यूपीपीसीएस/समीक्षा अधिकारी सामान्य अध्ययन प्रारंभिकी मॉक-1 (2018)

  1. भारत के नीचे दिये गये न्यायालयों में से किसे/किन्हें अभिलेख न्यायालय माना जाता है?
    (a) केवल उच्च न्यायालयों को
    (b) केवल सर्वोच्च न्यायालय को
    (c) उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय, दोनों को
    (d) जनपद न्यायालयाें को
  2. लोक सभा के अध्यक्ष को हटाया जा सकता हैः
    (a) लोकसभा के कुल सदस्यों के बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव से
    (b) राष्ट्रपति के आदेश से
    (c) संसद के सामान्य बहुमत से
    (d) संसद के दो तिहाई बहुमत से
  3. त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किनके द्वारा की गई थी?
    (a) अशोक मेहता समिति द्वारा
    (b) एल-एम-सिंघवी समिति द्वारा
    (c) बलवंतराय मेहत समिति द्वारा
    (d) सरकारिया आयोग द्वारा
  4. गाय रायडर को हाल में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन का महानिदेशक नियुक्त किया गया?
    (a) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
    (b) यूनेस्को
    (c) यूनिसेफ
    (d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
  5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 78वां अधिवेशन कहां आयोजित हुआ?
    (a) नई दिल्ली में
    (b) तिरूवनंतपुरम में
    (c) कोलकाता में
    (d) जयपुर में
  6. किस देश में हाल में 35 वर्षों के पश्चात मूवी थियेटर पर से प्रतिबंध हटा दिया गया?
    (a) सीरिया
    (b) ईरान
    (c) सउदी अरब
    (d) संयुक्त अरब अमीरात
  7. भारत एवं श्रीलंका के बीच दिसंबर 2017 में भारत में आयोजित एकदिवसीय श्रृंखला में निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरिज खिताब प्रदान किया गया?
    (a) रोहित शर्मा
    (b) शिखर धवन
    (c) हार्दिक पांड्या
    (d) भुवनेश्वर कुमार
  8. कृषकों की सहायता हेतु किस मध्ययुगीन शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारंभ की थी?
    (a) अलाउद्दीन खिल्जी ने
    (b) अकबर ने
    (c) फीरोजशाह तुगलक ने
    (d) शेरशाह ने
  9. निम्नलिखित अधिनियमों में से प्रथम बार किसमें गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया?
    (a) रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
    (b) पिट का भारत अधिनियम 1784
    (c) 1813 का चार्टर अधिनियम
    (d) 1833 का अधिनियम
  10. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन सा है?
    (a) वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद
    (b) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद
    (c) वैदिक संहिताएं, उपनिषद, ब्राह्मण, आरण्यक
    (d) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, उपनिषद, ब्राह्मण
  11. निम्नलिखित में से किस एक ने खिलाफत आंदोलन के दौरान हाजिक उल मुल्क की पदवी त्याग दी थी?
    (a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
    (b) मोहम्मद अली
    (c) शौकत अली
    (d) हकीम अजमल खां
  12. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) कहां स्थित है?
    (a) अहमदाबाद में
    (b) बंगलुरू में
    (c) हैदराबाद में
    (d) जोधपुर में
  13. अंगूर में प्रचुर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है:
    (a) एसिटिक अम्ल
    (b) सिट्रिक अम्ल
    (c) मौलिक अम्ल
    (d) टारटैरिक अम्ल
  14. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन सा है?
    (a) केरल
    (b) तमिलनाडु
    (c) कर्नाटक
    (d) पश्चिम बंगाल
  15. शारदा नहर से सबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    1- यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर है।
    2- यह राज्य की सबसे पुरानी नहर है।
    3- इस नहर से केवल उत्तर प्रदेश के जिलों की सिंचाई होती है।
    उपर्युक्त में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2 व 3
    (c) केवल 1 व 3
    (d) 1, 2 व 3
  16. उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम (1957) किस वन्य जीव विहार की स्थापना की गई थी?
    (a) चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य, चंदौली
    (b) हस्तिनापुर वन्यजीव विहार, मेरठ
    (c) रानीपुर वन्य जीव विहार, बांदा
    (d) किशनपुर वन्य जीव विहार लखीमपुर
  17. जैव विविधता हॉट स्पॉट की अवधारणा का विकास सर्वप्रथम किसने दिया था?
    (a) नॉर्मन मीयर्स
    (b) डॉ. सिल्विया अर्ल
    (d) डब्ल्यू- जी- रोजेन
    (d) विल्सन
  18. वर्ष 2016 में संपन्न किगाली समझौता का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
    (a) वन्य जीव के अवैध व्यापार पर रोक से
    (b) फसलों में कीटनाशकों की सीमा निर्धारण से
    (c) विश्व व्यापार संगठन के तहत कृषि सब्सिडी से
    (d) हाइड्रो फ्लोरो कार्बन के इस्तेमाल पर रोक से
  19. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके संपूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
    (a) एशिया
    (b) यूरोप
    (c) उत्तरी अमेरिका
    (d) दक्षिणी अमेरिका
  20. मानव शरीर का भार होता है:
    (a) धूव्रों पर अधिकतम
    (b) विषुवत रेखा पर अधिकतम
    (c) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एकसमान
    (d) मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *