अभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI (Exercise Desert Flag–VI) का सफलतापूर्वक समापन

संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय दल की वापसी के साथ ही 27 मार्च को अभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI (Exercise Desert Flag–VI) का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।

  • डेजर्ट फ्लैग युद्धाभ्यास संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित एक वार्षिक बहु-पक्षीय युद्धाभ्यास है जिसमें अधिक संख्या में सैन्य बलों की भागीदारी होती है ।
  • यूएई के एयरफोर्स बेस अल दाफरा में इस अभ्यास का छठा संस्करण दिनांक 4 मार्च से 27 मार्च 21 तक आयोजित किया गया था ।
  • भारतीय वायुसेना ने पहली बार इस अभ्यास में भाग लिया, जिसमें सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने भी भाग लिया।
  • भारत के अलावा छह देशोंयूएई, अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब और बहरीन ने इस अभ्यास में अपने हवाई अमले के साथ भाग लिया।
  • जॉर्डन, ग्रीस, कतर, मिस्र और दक्षिण कोरिया नेयुद्धाभ्यास में पर्यवेक्षक बलों के रूप में भाग लिया ।
  • इस अभ्यास के उद्देश्य प्रतिभागी बलों को बड़ी संख्या मेंसैन्य बलों को शामिल करने के प्रति अभ्यस्त बनाना, सामरिक क्षमताओं को तेजकरना और प्रतिभागी सैन्य बलों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने केसाथ-साथ अंतरसंचालनीयता को बढ़ावा देना था ।
  • भाग लेने वाले चालक दल औरविशेषज्ञ पर्यवेक्षकों को युद्धाभ्यास में शामिल करने का उद्देश्य उन्हेंऐसे सैन्य परिदृश्य में ढालना था जिसमें अनेक देशों के सैन्य बल साथ मिलकरकाम करते हैं ।
  • भारतीय वायुसेना के सी-17 ग्लोब मास्टर विमान द्वारा सैन्यबलों को समयबद्ध तरीक़े से लाने ले जाने की सुविधा प्रदान की गई थी ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *