आवास दिवस और आवास सप्ताह का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) नामक ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के आगरा में 20 नवंबर 2016 को किया था।

  • वर्ष 2022 तक ‘‘सभी के लिए आवास’’ उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से लाई गई पीएमएवाई-जी के शुभारंभ की वर्षगांठ मनाने के लिए हर वर्ष 20 नवंबर को ‘‘आवास दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था।
  • इस वर्ष राज्‍यों / केंद्रशासित प्रदेशों से 20 नवंबर 2020 को आवास दिवस और 16 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक आवास सप्‍ताह मनाने का अनुरोध किया गया।
  • इस कार्यक्रम में यह परिकल्‍पना की गई थी कि वर्ष 2022 तक सभी आधारभूत सुविधाओं से संपन्‍न 2.95 करोड पीएमएवाई-जी मकानों का निर्माण कार्य संपन्‍न किया जाएगा।
  • इस योजना के पहले चरण में अर्थात 2016-17 से 2018-19 तक एक करोड़ पक्‍के मकानों के निर्माण का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया था। वहीं वर्ष 2019-20 से शुरू होकर 2021-22 तक चलने वाले इस योजना के दूसरे चरण में शेष 1.95 करोड़ मकानों के निर्माण का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।
  • 2.26 करोड़ मकानों के कुल आवंटित लक्ष्‍य में से अब तक कुल 1.75 करोड़ पीएमएवाई-जी मकान स्‍वीकृत किए गए हैं और 1.20 करोड़ मकानों का निर्माण कार्य संपन्‍न कर लिया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *