इंग्लैंड में ‘लासा’ (LASSA) बुखार के मामले दर्ज किए गए

यूनाइटेड किंगडम में हाल ही में पश्चिम अफ्रीका से लौटे लोगों में लासा बुखार (Lassa fever) के तीन मामलों का पता चला है। लासा बुखार से उपचार किये गए तीन व्यक्तियों में से एक की मृत्यु 11 फरवरी को हो गयी।

क्या है लासा बुखार (Lassa fever)?

  • वैज्ञानिकों ने पहली बार 1969 में लासा बुखार पैदा करने वाले वायरस की पहचान की थी। यह एरेनाविरिडे (Arenaviridae) परिवार से संबंधित है।
  • लासा बुखार नाइजीरिया और अफ्रीका के पश्चिमी तट पर लाइबेरिया और गिनी सहित कई अन्य देशों में स्थानिक है। लोग आमतौर पर संक्रमित चूहों के मूत्र या मल से दूषित भोजन या घरेलू सामान के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो जाते हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, संक्रमित होने वाले 80 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण विकसित नहीं होते। यह वायरस शारीरिक तरल पदार्थों के माध्यम से भी संचरित किया जा सकता है।
  • वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों में से मृत्यु दर लगभग 1 प्रतिशत है।
  • इसके लक्षण सिरदर्द, गले में खराश और उल्टी के साथ शुरू होते हैं, लेकिन यह मुंह, नाक या योनि से रक्तस्राव को जन्म कर सकता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *