इसरो लॉन्च करेगा EOS-04 उपग्रह

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 14 फरवरी को पीएसएलवी सी-52 (PSLV C-52) से एक पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह EOS-04 लॉन्च करेगा।

  • नए अध्यक्ष एस सोमनाथ के कार्यकाल में यह इसरो के लिए पहला प्रक्षेपण होगा।
  • PSLV C-52 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाना है।
  • इस प्रक्षेपण से इसरो ने 1,170 किलोग्राम वजनी EOS-04 को 529 किमी की सूर्य तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने की योजना बनाई है।
  • EOS-04 एक रडार-इमेजिंग उपग्रह है, जिसे कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ मानचित्रण जैसे उपयोगों के लिए सभी मौसमों के तहत उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इस मिशन के साथ दो छोटे उपग्रहों INSPIREsat-1 और INS-2TD भी प्रक्षेपित किया जाना है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *