एटीएल मैराथन 2020

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने अपनी प्रमुख राष्ट्रीय वार्षिक नवाचार चुनौती ‘एटीएल मैराथन 2020’ के सफल समापन और उसमें नवाचार से जुड़े देशभर के युवाओं की रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी के बाद इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए।

इस मैराथन में देशभर के 1000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब ने भाग लिया, जिसमें से नवाचार से जुड़ी शीर्ष की 300 प्रतिभाओं का चयन किया गया। एटीएल मैराथन 2020 में भाग लेने वाले प्रत्येक राज्य की शीर्ष 10 टीमों की भी आज घोषणा की गई। 

‘एटीएल मैराथन’ अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) की एक प्रमुख प्रतियोगिता है। इसमें अटल इनोवेशन मिशन हर साल नवाचार में रूचि रखने वाली प्रतिभाओं के लिए एक नया विषय रखता है जिसके तहत छात्र अपने एटीएल प्रभारी और सलाहकारों की मदद से छह महीने की अवधि में सावधानीपूर्वक शोध, चिंतन, नई खोज और अपने नवाचारों को कार्यान्वित करते हैं।

इसके बाद शीर्ष छात्रों को अपने कौशल और अपनी प्रतिकृति को और आगे विकसित करने तथा बेहतर बनाने के लिए एआईएम के कॉरपोरेट भागीदारों और इन्क्यूबेशन सेंटरों के साथ छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम (एसआईपी) में भाग लेने का मौका मिलता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *