ओपन स्काई ट्रीटी (OST) से अमेरिका की वापसी की घोषणा


अमेरिका के विदेशी मंत्री माइक पॉम्पिओ ने अगले छह महीनों में ‘मुक्त आकाश संधि’ यानी ओपन स्काई ट्रीटी (Open Skies Treaty: OST) से वापसी की घोषणा की है।

अमेरिका का आरोप है कि रूस इस संधि के नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, फिनलैंड व इटली के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त संबोधन में इस संधि के चालू रहने की घोषणा की।

इस संधि का प्रथम प्रस्ताव शीत युद्ध के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डी. आइजनहावर ने किया था और 1992 में हेलसिंकी में जॉर्ज बुश के कार्यकाल में इस पर हस्ताक्षर किया गया।

यह संधि 2002 में प्रभावी हुयी। अभी तक 34 देश इस संधि में शामिल है। किर्गिस्तान ने इस संधि पर हस्ताक्षर कर दिया है परंतु इसका अनुमोदन नहीं किया है। भारत इसका पक्षकार नहीं है।

यह संधि हस्ताक्षरी देशों को एक-दूसरे देशों के हथियारों के विकास की वायुमार्ग से बिना-शस्त्र निगरानी (unarmed surveillance flights) की अनुमति प्रदान करती है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *