करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 16-31 जनवरी, 2020

स्रोतः करेंट अफेयर्स के ये प्रश्न (15 दिनों का) अंग्रेजी अखबरों द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, डाउन टू अर्थ, ऑल इंडिया रेडियो, पीआईबी तथा अन्य विभिन्न मानक स्रोतों से लिए गए हैं। ये प्रश्न आगामी सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की गारांटी। यहां प्रश्न के उत्तर उत्तर नहीं दिए गए हैं। सब्सक्राइब करने पर आपको प्रत्येक 15 दिनों का लगभग 150 करेंट अफेयर्स प्रश्न, उनके उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल तक आपकी ई-मेल पर भेजी जाएगी। ये प्रश्न UPSC, BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NEAT के लिए अति उपयोगी हैंआज ही सब्सक्राइब करें व अपनी सफलता सुनिश्चित करें। केवल 15 दिनों का प्रश्नः 28 रुपये, पूरे 30 दिनों का प्रश्नः 50 रुपये, एक साल के लिएः 560 रुपये . Contact: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

( Last updated on 31 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here  

प्रश्नः भारत सरकार के ‘आईगॉट’ (iGOT) कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) सुदूर शिक्षा में उपग्रह की भागीदारी सुनिश्चित करना
(b) सरकारी कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करना
(c) शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरूआत
(d) स्वयं-सहायता समूहों को बैंक कर्ज प्रदान करने में मदद करना

प्रश्नः हाल में भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘सिम उन्नति’ नाम से किसकी एक नई प्रजाति विकसित किया है?
(a) आंवला
(b) नींबू
(c) मेंथा
(d) सरसो

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः खादी की कलाई घड़ी, जिसे 30 जनवरी, 2020 को लॉन्च किया गया, की डिजाइन किस कंपनी ने बनायी है?
(a) कैसियो
(b) रॉलैक्स
(c) टाइटन
(d) टाइमेक्स

प्रश्नः किस राज्य में अंधविश्वास रोधी कानून के तहत ‘मेड स्नाना’ (Made Snana) नामक कुप्रथा को अनिवार्य के बजाय स्वैच्छिक बनाया गया है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः टॉम टॉम ट्राफिक इंडेक्स के अनुसार विश्व में सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर कौन सा है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) बंगलुरू
(d) चेन्नई

प्रश्नः किसी विदेशी फुटबॉल क्लब से प्रोफेसनल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने वाली भारत की प्रथम महिला फुटबॉल खिलाड़ी कौन हैं?
(a) अदिति चौहान
(b) ओइनम बेमबेम देवी
(c) डालमिया छिब्बर
(d) एन. बाला देवी

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘लेडी रोसेट्टा’ किसकी प्रजाति है?
(a) संतरा की
(b) अमरूद की
(c) आलू की
(d) टमाटर की

प्रश्नः हरियाणा व पंजाब में कौन सी फसल को येलो रस्ट रोग के कारण नुकसान हुआ?
(a) चावल
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) गन्ना

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस राज्य में नागोबा जतरा त्योहार मनाया गया?
(a) तेलंगाना में
(b) ओडिशा में
(c) झारखंड में
(d) असम में

प्रश्नः जनवरी 2020 में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अग्रिम जमानत के तहत जमानत से संरक्षण की हमेशा समय सीमा नहीं होती। सीआरपीसी की किस धारा में अग्रीम जमानत का प्रावधान किया गया है?
(a) धारा 347
(b) धारा 278
(c) धारा 438
(d) धारा 291

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2019-20 का गौरी लंकेश पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) रजत शर्मा
(b) करण थापर
(c) युसूफ जमील
(d) राजदीप सरदेसाई

प्रश्नः किस देश में ग्लास मेढ़क के नाम से नाम जाना जाने वाला कोचरान मेढ़क 18 वर्षों के पश्चात खोजा गया है?
(a) चिली
(b) भारत
(c) बोलिविया
(d) ब्राजील
SEE THE DEMO PDF OF ANSWER AND EXPLANATION

Last updated on 30 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः किस देश में उष्णकटिबंधीय चक्रवात से बचाव कार्य में मदद करने के लिए भारतीय नौसेना ने जनवरी 2020 में ‘ऑपरेशन वनिला’ चलाया?
(a) फिजी
(b) सेशेल्स
(c) मेडागास्कर
(d) सोमाली आईलैंड

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय ने किस देश से अफ्रीकी चीता को भारत में लाकर बसाने की अनुमति दी है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) नामीबिया
(d) नाइजीरिया

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत में किस वर्ष एशियाटिक चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया था?
(a) 1924 में
(b) 1952 में
(c) 1971 में
(d) 1988 में

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा मंजूर ‘गर्भ की चिकित्सकीय समाप्ति (संशोधन) विधेयक 2020 के तहत प्रसव के कितने सप्ताह तक गर्भपात की मंजूरी दी गई है?
(a) 18 सप्ताह तक
(b) 24 सप्ताह तक
(c) 28 सप्ताह तक
(d) 30 सप्ताह तक

प्रश्नः वाई.एस.मलिक कमेटी ने हाल में किस संगठन में व्यापक बदलाव हेतु अपनी सिफारिशें जनवरी 2020 में सौपी है?
(a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
(b) राजमार्ग इंजीनियर्स का भारतीय एकेडमी (आईएएचई)
(c) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल)
(d) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

प्रश्नः चार दिन तक चलने वाला 71वें गणतंत्र दिवस समारोह किस जगह आयोजित बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम’ के साथ 29 जनवरी, 2020 को समाप्त हुआ?
(a) लाल किला
(b) राजीव चौक
(c) विजय चौक
(d) राष्ट्रपति भवन

प्रश्नः जनवरी 2020 में शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीत अल सानी किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त हुये हैं?
(a) कतर
(b) ओमान
(c) यूएई
(d) सऊदी अरब

प्रश्नः ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने किस हिंदी शब्द को वर्ष 2019 का शब्द चुना है?
(a) नागरिकता
(b) संविधान
(c) तिरंगा
(d) चुनाव

प्रश्नः हाल में किस टाइगर रिजर्व में रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ टीवी कार्यक्रम के लिए शूटिंग किया?
(a) अन्नामलई टाइगर रिजर्व
(b) मदुमलई टाइगर रिजर्व
(c) सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
(d) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों का नाम फलों के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर

प्रश्नः एच.के.फिरौदिया पुरस्कार किन्हें प्रदान किया जाता है?
(a) भारतीय साहित्यकारों को
(b) भारतीय वास्तुकारों को
(c) भारतीय वैज्ञानिकों को
(d ) भारतीय रंगकर्मियों को

प्रश्नः जनवरी 2020 में किसी बीमारी से ओडिशा के कुछ गांवों में 40 भैंसों की मौत हो गई?
(a) सहाना
(b) मेजाइटिस
(c) रिंडरपेस्ट
(d) ब्लैक क्वार्टर

यहां दिए गए क्विज व उनके उत्तर व व्याख्या निम्नलिखित तरीकों से प्राप्त कर सकते हैंः

केवल 16-31 जनवरी 2020 के लिए यहां क्लिक करेंः 28 रुपये

संपूर्ण जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020) की पीडीएफ हेतु यहां क्लिक करेंः 50 रुपये

जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020) की प्रिंट पुस्तक अपने पते पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करेंः 100 रुपये

प्रश्नः किस देश में स्थित बोरेक्जिनो डिटेक्टर में हाल में 53 जियोन्यूट्रिनो की पहचान की गई है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः वाहनों की चोरी की एफआईआर बिना पुलिस स्टेशन गये दर्ज कराने के लिए किस राज्य में जनवरी 2020 में वर्चुअल पुलिस स्टेशन आरंभ किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा

प्रश्नः भारतीय तटरक्षक बल का पोत ‘एनी बेसेंट’ किस क्लास का पोत है?
(a) प्रियदर्शिनी
(b) कोलकाता
(c) शिवालिक
(d) सुकन्या

Last updated on 29 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः जनवरी 2020 में भारत की कितनी आद्रभूमियों को रामसर स्थल का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) पांच
(b) दस
(c) पंद्रह
(d) बीस

प्रश्नः जनवरी 2020 तक भारत में आद्रभूमियों की संख्या कितनी थी?
(a) 28
(b) 37
(c) 44
(d) 49

करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः पार्वती, समन, समसपुर, सांडी व सरसाई नवर किस राज्य की रामसर आद्रभूमियां हैं?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखंड
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः नंदुर मधामेश्वर किस राज्य की प्रथम रामसर आद्रभूमि है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः राज्यों की श्रेणी में किस राज्य की झांकी को 71वें गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) गुजरात

प्रश्नः मंत्रालयों/विभागों की श्रेणी में किन झांकियों को संयुक्त रूप से 71वें गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) डीआरडीओ व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
(b) जल शक्ति मिशन व डीआरडीओ
(c) एनडीआरएफ व जल शक्ति मिशन
(d) केंद्रीय लोक निर्माण विभाग व एनडीआरएफ

प्रश्नः वर्ष 2018-19 के अंतिम आकलन के अनुसार भारत में बागवानी फसलों का कितना उत्पादन हुआ?
(a) 298.34 मिलियन टन
(b) 310.74 मिलियन टन
(c) 334.43 मिलियन टन
(d) 364.17 मिलियन टन

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः इसरो ने किसकी मदद के लिए ‘एसआईएसडीपी परियोजना’ (SISDP Project) आरंभ किया है?
(a) विश्वविद्यालयों के शोधकर्त्ताओं के लिए
(b) अंतरिक्ष में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए
(c) प्रक्षेपन यान विकास में निजी क्षेत्रें की मदद के लिए
(d) ग्राम पंचायतों के लिए

प्रश्नः किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क ‘पवगाडा सोलर पार्क’ पूरी तरह संचालित हो गया है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

प्रश्नः भारतीय रेलवे ने अपना पहला ‘अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र’ कहां स्थापित किया है?
(a) मुंबई सेंट्रल स्टेशन
(b) इंदौर
(c) आनंद विहार
(d) भुवनेश्वर

प्रश्नः ‘पॉलीक्रैक’ किस चीज की पेटेंट प्रौद्योगिकी क्या है?
(a) जेनेरिक दवाइयां बनाने की
(b) अपशिष्ट को ऊर्जा में बदलना
(c) ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल को स्वच्छ बनाना
(d) खेतों में उर्वरक इस्तेमाल की

प्रश्नः किस राज्य में विधान परिषद् को समाप्त करने के लिए एक विधेयक राज्य विधानसभा में जनवरी 2020 में पारित किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगाना
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः 71वें गणतंत्र दिवस के परेड में क्या पहली बार नहीं हुआ?
(a) एंटी सैलेटलाइट वीपंस (एसैट)-मिशन की पहली बार झांकी दिखाई गई।
(b) अपाचे व चिनूक हेलिकॉप्टर का पहली बार फ्रलाई पास्ट
(c) धनुष आर्टिलरी गन की झांकी पहली बारी दिखाई गई।
(d) भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले जैर बोलसैनरो ब्राजील के प्रथम राष्ट्रपति बनें।

प्रश्नः भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों में विधान परिषद् की समाप्ति का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 163(1)
(b) अनुच्छेद 167(1)
(c) अनुच्छेद 169(1)
(d) अनुच्छेद 173(1)

प्रश्नः कोबे ब्रायंट, जिनका जनवरी 2020 में निधन हो गया, किस खेल से संबंधित थे?
(a) बेसबॉल
(b) गोल्फ
(c) बॉक्सिंग
(d) बास्केटबॉल

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे एशियन टेनिस फेडरेशन का आजीवन सदस्य नामांकित किया गया है?
(a) लिएंडर पेस
(b) विजय अमृतराज
(c) महेश भूपति
(d) अनिल खन्ना

प्रश्नः कौन सा देश अमेरिका को पीछे छोड़कर स्मार्टफोन का विश्व में दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इंडोनेशिया
(d) भारत

Last updated on 28 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः हाल में नागपुर के पास नागरधन में उत्खनन से किस वंश के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) सातवाहन वंश
(b) मौर्य वंश
(c) वाकाटक वंश
(d) इक्ष्वाकु वंश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘बार हिडेड गूज’ नामक प्रवासी पक्षी को आकर्षित करने वाला कोंडाजी झील किस राज्य मेंं स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) मेघालय

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः बोडो विवाद को समाप्त करने के लिए 27 जनवरी, 2020 को हस्ताक्षरित समझौता में क्या शामिल नहीं है?
(a) यह तीसरा बोडो समझौता है।
(b) संविधान की पांचवीं अनुसूची की धारा 14 के तहत एक आयोग का गठन किया जाएगा।
(c) असम सरकार बोडो-कचारी कल्याण परिषद् का गठन करेगी।
(d) बोडो भाषा को सहायक राजकीय भाषा घोषित किया जाएगा।

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय प्रशुल्क दिवस (इंटरनेशनल कस्टम डे) कब मनाया गया?
(a) 24 जनवरी, 2020
(b) 25 जनवरी, 2020
(c) 26 जनवरी, 2020
(d) 27 जनवरी, 2020

प्रश्नः भारत एवं ब्राजील ने किस वर्ष तक 15 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य तय किया है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2024 तक
(c) वर्ष 2025 तक
(d) वर्ष 2021 तक
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जनवरी 2020 में तीसरा वैश्विक आलू सम्मेलन (ग्लोबल पोटैटो कॉनक्लेव) कहां आयोजित हुआ?
(a) शिमला में
(b) पुरी में
(c) गांधीनगर में
(d) नागपुर में
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः भारत के किस राज्य में आलू की उत्पादकता सर्वाधिक है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः किस राज्य ने 26 जनवरी, 2020 को शिव भोजन स्कीम आरंभ किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा

प्रश्नः अग्नि प्रसाद सापकोटा किस देश में संसद के निचले सदन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं?
(a) श्रीलंका
(b) सिंगापुर
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

प्रश्नः किस देश के दो नागरिकों सैयद मुआजेम अली एवं इनामुल हक को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) पाकिस्तान
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) बांग्लादेश
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on 27 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘बफर ओवरफ्लो ’ क्या होता है?
(a) इसका संबंध आईटी से है और यह निर्धारित मेमोरी से अधिक डेटा का लेखन है।
(b) किसी वायरस का संक्रमण किसी देश की भौगोलिक सीमा से बाहर जाना
(c) किसी बांध की निर्धारित क्षमता से अधिक पानी के जमा होने पर पानी का बाहर आना
(d) सरकार द्वारा निर्धारित खाद्यान्न खरीद से अधिक खाद्यान्न का खरीदा जाना

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः किसके कायाकल्प के लिए जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कच्छ की खाड़ी में ‘बायोरॉक संरचना’ का इस्तेमाल कर रहा है?
(a) कोरल रीफ
(b) शोला घासभूमि
(c) डायनासोर पार्क
(d) बीटी कॉटान

प्रश्नः ‘बायोरॉक संरचना’ क्या होती है?
(a) पानी के भीतर इस्पाती संरचना पर कोरल विकास की पद्धति
(b) राष्ट्रीय उद्यानों में वन्यजीवों के मनोरंजन के लिए शीलाओं की स्थापना
(c) बृहस्पति ग्रह पर बर्फीली संरचना जिसमें पानी होने की संभावना है।
(d) हिमालय में औषधीय पौधा उगाने की नई पद्धति

प्रश्नः एक्रोपोरा फॉर्मोसा, एक्रोपोरा ह्युमिलिस, मोंटिपोरा डिजिटाटा किस प्रजाति से संबंधित हैं?
(a) अदरख
(b) लहसून
(c) प्रवाल
(d) हल्दी

प्रश्नः ‘स्वलेखन’ नामक ऐप किसके लिए विकसित किया गया है?
(a) पांचवीं कक्षा से कम उम्र के बच्चों के लिए
(b) दृष्टिहीन छात्रों के लिए
(c) निरक्षर लोगों के लिए
(d) सरकारी कर्मचारियों के लिए

प्रश्नः चीन के वुहान प्रांत में किस वायरस के संक्रमण से जनवरी 2020 में 17 लोगों की मौत हो गई?
(a) 2020-cNoV
(b) 2020-nCoV
(c) 2019-cNoV
(d) 2019-nCoV

प्रश्नः गणतंत्र दिवस 2020 परेड के मुख्य अतिथि कौन थे?
(a) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
(b) पुर्तगाल के प्रधानमंत्री
(c) ब्राजील के राष्ट्रपति
(d) श्रीलंका के राष्ट्रपति

प्रश्नः ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनैरो की जनवरी 2020 में भारत यात्र के दौरान भारत एवं ब्राजील के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) आठ
(b) 12
(c) 15
(d) दस

प्रश्नः देश में 9400 से अधिक शत्रु संपत्तियों के निपटान की निगरानी के लिए किसी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है?
(a) विदेश मंत्री
(b) केंद्रीय वित्त मंत्री
(c) केंद्रीय वाणिज्य मंत्री
(d) केंद्रीय गृह मंत्री

प्रश्नः भारत पर्व 2020 किस जगह आयोजित किया गया?
(a) मुगल गार्डेन, दिल्ली
(b) इंडिया गेट, दिल्ली
(c) लाल किला, दिल्ली
(d) विज्ञान भवन, दिल्ली
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः वर्ष 2020 के पद्म विभूषण से सम्मानित लोगों में कौन शामिल नहीं हैं?
(a) श्रीमती एम.सी. मैरी कॉम
(b) श्री छन्नु लाल मिश्रा
(c) श्री जॉर्ज फर्नांडिस
(d) श्री बालकृष्णा दोशी

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा एसीफेट, मेलाथियोन, प्रोफेनोफोस, क्लोरपाइरिफोस व क्विनालफोस क्या हैं?
(a) रेयर अर्थ तत्व
(b) चंद्रमा पर मिलने वाले खनिज
(c) कीटनाशक
(d) नए प्रकार के वायरस
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘धनुष’ के बारे में कौन सा कथन असत्य है?
(a) 71वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार इसे शामिल किया गया था।
(b) यह पहली लॉन्ग रेंज आर्टिलरी गन है जिसका निर्माण भारत में हुआ है।
(c) इसकी डिजाइन आर्चर के जैसा हुआ है।
(d) इस गन की अधिकतम रेंज 36.5 किलोमीटर है और यह सभी प्रकार के क्षेत्र में काम कर सकता है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हाल में पहली बार वैज्ञानिकों ने 3000 वर्ष पुरानी मम्मी को आवाज प्रदान किया। इस मम्मी का क्या नाम है?
(a) किंग तुतानखामुन
(b) रामेसेस द्वितीय
(c) हात्शेप्सुट
(d) नेशियामुन

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में भारतीय वैज्ञानिकों ने भारत की किस झील में ‘नैट्रिआल्बा स्परूपिये’ नामक नया आर्शियोन (एक प्रकार का सूक्ष्म जीव) का पता लगाया है?
(a) चिल्का झील
(b) पुलिकट झील
(c) सांभर झील
(d) वेम्बनाद झील

प्रश्नः हाल में किस राज्य में सामुदायिक भूमि ‘शामलत’ विवादों में रही?
(a) ओडिशा
(b) पंजाब
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः खेलो इंडिया गेम्स 2020 में किस राज्य को सर्वाधिक पदक प्राप्त हुआ?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) झारखंड

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस राज्य में दो दिवसीय ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ आयोजित हुआ?
(a) ओडिशा
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) कर्नाटक

Last updated on 25January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः 25 जनवरी, 2020 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस हैः
(a) नौवीं
(b) दसवीं
(c) बारहवीं
(d) पंद्रहवीं

प्रश्नः राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 की थीम क्या है?
(a) समावेशी एवं गुणात्मक भागीदारी
(b) कोई भी मतदाता नहीं छूटे
(c) मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता
(d) हमारा मत हमारा भविष्य

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल के करप्शन परसेप्शन इंडेक्स यानी भ्रष्टाचार सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 68वां
(b) 78वां
(c) 80वां
(d) 84वां

प्रश्नः भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रथम सुकुमार सेन व्याख्यान का आयोजन किया गया। सुकुमार सेन के कार्यकाल में लोकसभा कितने आम चुनाव हुए थे?
(a) केवल प्रथम लोकसभा चुनाव
(b) केवल द्वितीय लोकसभा चुनाव
(c) एक भी लोकसभा चुनाव नहीं
(d) प्रथम एवं द्वितीय लोकसभा चुनाव

प्रश्नः वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकाय मंच () का अध्यक्ष का कार्यभार कौन संभाला है?
(a) बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त
(b) श्रीलंका के मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त

प्रश्नः महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रसिद्ध महिलाओं से जुड़ी कितनी पीठों की स्थापना की घोषणा की है ताकि अनुसंधान गतिविधियों के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

प्रश्नः भारत का पहला ई-कचरा क्लिनिक कहां खोला गया है?
(a) भोपाल में
(b) नागपुर में
(c) बंगलुरू में
(d) नोएडा में

प्रश्नः ‘बलवा’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
(a) मुख्तार अब्बास नकवी
(b) मुरली मनोहर जोशी
(c) आरिफ मोहम्मद खान
(d) शहनवाज हुसैन
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस देश को खसरा महामारी को देखते हुए भारत ने खसरा टीका का 30,000 खुराक आपूर्ति किया?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश

Last updated on 24 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः किस शहर की पुलिस ने फिर से माउंटेड पुलिस की तैनाती की घोषणा की है?
(a) दिल्ली पुलिस
(b) चेन्नई पुलिस
(c) कोलकाता पुलिस
(d) मुंबई पुलिस

प्रश्नः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने प्रथम ह्युमैनॉयड अंतरिक्ष भेजने की घोषणा की है। इस ह्युमैनॉयड का क्या नाम है?
(a) दिशा अनंत
(b) व्योम मित्र
(c) गगन अदिति
(d) दिव ज्योति

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः अपने कर्मचारियों के बीच दान देने की भावना को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने ‘सर्विस’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल)
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
(c) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)
(d) पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड

प्रश्नः ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले किस रसायन के भारत में उपयोग को एक जनवरी, 2020 से समाप्त कर दिया गया है?
(a) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन
(b) मिथाइल ब्रोमाईड
(c) कार्बन टेट्रोक्लोराइड
(d) एचसीएफसी-141 बी

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारत में जानवरों का प्रथम युद्ध स्मारक कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) उदयपुर
(c) चेन्नई
(d) मेरठ

प्रश्नः केंद्र सरकार के न्याय विभाग ने जनवरी 2020 में टेली लॉ पहल के तहत 150,000 पंजीकरण किए जाने की घोषणा की है। टेली लॉ पहल का क्या उद्देश्य है?
(a) केवल घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को विधिक सेवा प्रदान करना
(b) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को उनके घर पर ही न्यायिक सेवा प्रदान करना
(c) कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांवों में विधि परामर्श देना
(d) फोन के माध्यम से लोगों को उनके संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में अवगत कराना

प्रश्नः केंद्रशासित प्रदेशों दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव के विलय के पश्चात इसका संयुक्त मुख्यालय किसे घोषित किया गया है?
(a) काचिगाम
(b) दुनेथा
(c) दमन
(d) सिलवासा

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः कैटेरिना साकेलारोपोउलु किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुयी हैं?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) यूनान
(d) नीदरलैंड

प्रश्नः जनवरी 2020 में इंटरपोल ने स्वयंभू गॉडमैन नित्यानंद को किस प्रकार की नोटिस जारी किया?
(a) रेड नोटिस
(b) येलो नोटिस
(c) ब्लू नोटिस
(d) ब्लैक नोटिस

प्रश्नः 2.29 अरब वर्ष पुराना विश्व का प्राचीनतम उल्का क्रेटर याराबुब्बा किस देश में स्थित है?
(a) चिली में
(b) मैक्सिको में
(c) आस्ट्रेलिया में
(d) दक्षिण अफ्रीका में

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस राज्य में पत्थलगढ़ी जनजातीय स्वायतशासी आंदोलन के बहाने सात लोगों की हत्या कर दी गई?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) झारखंड

प्रश्नः वर्ष 2020 का सुभाष चंद्र आपदा प्रबंधन पुरस्कार किस संस्थान को प्रदान किया गया?
(a) पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन व सिविल डिफेंस
(b) अखिल भारतीय आपदा शमन संस्थान, गुजरात
(c) ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(d) आपदा शमन और प्रबंधन केंद्र उत्तराखंड

This image has an empty alt attribute; its file name is 0001-3-791x1024.jpg
करेंट अफेयर्स क्विज, इसके उत्तर व व्याख्या जनवरी 2020 (1-31 जनवरी 2020)की ई-बुक (पीडीएफ) प्राप्त करने या डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 23 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः किस राज्य ने जनवरी 2020 में ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा

प्रश्नः थर्टी मीटर टेलीस्कोप (टीएमटी) के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह चिली के ‘मौना की’ में स्थित है।
(b) यह पांच देशों की संयुक्त परियोजना है जिसमें भारत भी शामिल है।
(c) भारत ने इस परियोजना में 200 मिलियन डॉलर का योगदान देना स्वीकार किया है।
(d) इस टेलीस्कोप में 492 सटीक पॉलिश किया हुआ दर्पण लगाया जाना है जिनमें 83 दर्पण भारत देगा।

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा स्नैपड्रैगन 720जी, स्नैपड्रैगन 662 व स्नैपड्रैगन 460 क्या हैं?
(a) इसरो का नाविक समर्थित चिपसेट
(b) सरकारी प्रतिष्ठनों पर हमला बोलने वाला कंप्यूटर वायरस
(c) भारतीय थल सेना में शामिल रडार युक्त ड्रोन
(d) भारतीय मौसम विज्ञान के नए सुपर कंप्यूटर

प्रश्नः प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 22 जनवरी, 2020 को ‘प्रगति’ की 32वीं बैठक आयोजित हुयी। ‘प्रगति’ की पहली बैठक कब आयोजित हुयी थी?
(a) 2 अक्टूबर, 2014
(b) 25 मार्च, 2015
(c) 25 दिसंबर, 2015
(d) 22 जनवरी, 2016

प्रश्नः केंद्र सरकार ने 22 जनवरी, 2020 को किस देश के साथ भूगर्भशास्त्र एवं खनन संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की?
(a) फ्रांस
(b) ब्राजील
(c) आस्ट्रेलिया
(d) यूएसए

प्रश्नः गीनपीस इंडिया की ‘एयरपोकैलिप्से-4’ रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?
(a) धनबाद
(b) नोएडा
(c) दिल्ली
(d) झरिया

प्रश्नः केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में हिंदुस्तान फ्रलोरोकार्बन्स लिमिटेड (एचएफएल) को बंद करने की घोषणा की है। इस कंपनी का एकमात्र संयंत्र/इकाई किस राज्य के रूद्ररम में स्थित है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) तेलंगाना

प्रश्नः महात्मा गांधी की स्मृति को सम्मानित करने के लिए अफ्रीका के किस देश में भारत ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर खोला है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) नाइजीरिया
(c) नाइजर
(d) इथियोपिया

प्रश्नः द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के लोकतंत्र सूचकांक 2019 में भारत कितने स्थान पर है?
(a) 41वें
(b) 51वें
(c) 61वें
(d) 71वें

प्रश्नः ‘सारंग’, जिसका जबलपुर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया, क्या है?
(a) ड्रोन
(b) तोप
(c) रडार
(d) पूर्व चेतावनी प्रणाली

Last updated on 22 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित नेशनल स्टार्टअप एडवाइजरी काउंसिल के अध्यक्ष कौन होंगे?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
(b) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जनवरी 2020 में आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 44ए के तहत किस देश को ‘प्रत्यागामी क्षेत्र’ (रेसिप्रोकेटिंग टेरिटॉरी) घोषित किया है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) सऊदी अरब
(d) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा किसी देश को ‘प्रत्यागामी क्षेत्र’ (रेसिप्रोकेटिंग टेरिटॉरी) घोषित करने का क्या मतलब होता है?
(a) उस देश के सभी न्यायालयों के सभी निर्णय भारत में लागू होते हैं।
(b) उस देश के कुछ निर्धारित न्यायालयों के सभी निर्णय भारत में लागू होते हैं।
(c) उस देश के कुछ निर्धारित न्यायालयों के मुद्रा भुगतान संबंधी निर्णय भारत में लागू होते हैं।
(d) उस देश के न्यायालयों के न्यायाधीशों को भारत में भी नियुक्त किया जा सकता है।

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस जगह भारत का पहला वैश्विक मेगा विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान संगम’ आरंभ हुआ?
(a) बंगलुरू
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली

ऑफरः अब जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ केवल 410 रुपये में उपलब्ध-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी। हमें ईमेल करें [email protected] या 7428811251 नंबर पर फोन करें।

प्रश्नः भारत एवं नेपाल के बीच दूसरा समन्वित चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) रक्सौल-बीरगंज
(b) जोगबनी-बिराटनगर
(c) भिट्टामोड़-जनकपुर
(d) सोनौली-भैरावाहा

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः 21 जनवरी, 2020 को किन तीन राज्यों ने अपनी स्थापना दिवस मनाया ?
(a) मणिपुर, त्रिपुरा व मिजोरम
(b) मेघालय, अरुणाचल प्रदेश एवं नगालैंड
(c) त्रिपुरा, मणिपुर एवं मेघालय
(d) नगालैंड, मिजोरम एवं मणिपुर

प्रश्नः आंध्र प्रदेश राज्य ने तीन राजधानी बनाने संबंधी विधेयक 20 जनवरी, 2020 को पारित किया। आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां कौन सी होंगी?
(a) अमरावती, विजयवाड़ा व मछलीपटनम
(b) विशाखापट्टनम, विजयवाडा व मछलीपटनम
(c) अमरावती, विशाखापट्टनम व कुर्नूल
(d) विजयवाडा, विशाखापट्टनम व कुर्नूल

प्रश्नः हाल में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किस समाचारपत्र समूह के ‘स्टेप कार्यक्रम’ को नेशनल एजुकेशनल एलाएंस फॉर टेक्नोलॉजी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है?
(a) टाइम्स ऑफ इंडिया
(b) इंडियन एक्सप्रेस
(c) हिंदुस्तान टाइम्स
(d) द हिंदू
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘सोशल मोबिलिटी इंडेक्स’ 2020 में भारत कौन सी रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) 56वीं
(b) 66वीं
(c) 76वीं
(d) 86वीं

प्रश्नः किस संस्था द्वारा जनवरी 2020 में सोशल मोबिलिटी इंडेक्स जारी किया गया?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(c) यूनेस्को
(d) विश्व आर्थिक मंच

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के जनवरी 2020 के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर क्या रहेगी?
(a 5.1 प्रतिशत
(b) 5.8 प्रतिशत
(c) 4.8 प्रतिशत
(d) 6.4 प्रतिशत

प्रश्नः किस राज्य में रेलवे स्टेशनों के उर्दू नाम को संस्कृत में लिखने को मंजूरी दी गई है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

प्रश्नः कूकी एवं नगा जनजातियों के अंब्रेला समूहों ने जनवरी 2020 में किस राज्य में चार दशकों के संघर्ष को समाप्त करते हुए समझौता करने की घोषणा की?
(a) नगालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) अरुणाचल प्रदेश

प्रश्नः किस संस्था द्वारा जनवरी 2020 में जारी टाइम टू केयर रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘भारत के 63 अरबपतियों की कुल संपदा भारत सरकार के वर्ष 2018-19 के बजट परिव्यय से अधिक है’?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) ऑक्सफैम
(c) विश्व बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार सूखा एवं जलवायु परिवर्तन के कारण आस्ट्रेलिया में ‘प्लेटिपस’ नामक जीव विलुप्ति की ओर बढ़ रहा है। ‘प्लेटिपस’ नामक जीव की क्या खास विशिष्टता है?
(a) यह सबसे बुद्धिमान जीव है।
(b) यह अंडा देने वाली स्तनधारी है।
(c) यह अपने बच्चों को ही अपना आहार बनाता है।
(d) यह एक महीनें तक निष्क्रिय रह सकता है।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः जनवरी 2020 में ‘वर्ल्ड एम्पलॉयमेंट एंड सोशल आउटलूक-ट्रेंड्स 2020’ रिपोर्ट किसके द्वारा जारी किया गया?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा
(c) विश्व आर्थिक मंच द्वारा
(d) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा

Last updated on 21 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः हाल में भारत में देखी गयी ‘अकिला निपालेनसिस’ क्या है?
(a) स्टेपी ईगल
(b) ग्रेटर फ्लेमिंगो
(c) आमूर फाल्कन
(d) ग्रेट व्हाइट पेलिकन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः के-4, जिसका हाल में परीक्षण किया गया, के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह पनडुब्बी से दागा जाने वाला बैलिस्टिक मिसाइल है।
(b) इसका परीक्षण 19 जनवरी, 2020 को आंध्र प्रदेश के तट से किया गया।
(c) इसे आईएनएस अरिहंत पर तैनात किया जाएगा।
(d) यह भारत का एकमात्र अंडरवाटर (जल के नीचे) मिसाइल है जिसका भारत द्वारा अपनी पनडुब्बी बल के लिए विकास किया जा रहा है।

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा जनवरी 2020 में ‘बढ़ता प्रकृति जोखिम रिपोर्ट’ (नेचर रिस्क राइजिंग) जारी किया?
(a) आईयूसीएन
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) आईपीसीसी
(d) विश्व बैंक

प्रश्नः किस राज्य में 19 जनवरी, 2020 को जलवायु परिवर्तन, मद्यनिषेध व सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु 18034 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रलय ने हाल में किसे ‘स्वामित्व पावती संख्या’ (ओनरशिप एकनॉलजमेंट नंबर) जारी किया?
(a) निजी हेलीकॉप्टर रखने वाले
(b) ड्रोन रखने वाले
(c) चार्टर्ड विमान रखने वाले
(d) एयर एम्बुलेंस वाले अस्पताल

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच जनवरी 2020 में खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसे दिया गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) स्टीव स्मिथ
(d) मोहम्मद शमी
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः रोम रैंकिंग सीरिज 2020 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 15

प्रश्नः भारतीय वैज्ञानिकों ने ‘शेखर’ नाम से किस फूल की ऐसी किस्म विकसित की है जो सर्दियों के अंत तक खिली रहेगी?
(a) गेंदा
(b) गुलदाउदी
(c) पेटुनिया
(d) साइनेरेरिया

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 20 जनवरी, 2020 को विद्यार्थियों के साथ संवाद किया?
(a) अरुण जेटली स्टेडियम, कोटला
(b) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली
(c) मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली
(d) तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली

प्रश्नः ब्रह्मोस मिसाइल के साथ सुखोई-30 एमकेआई विमान के प्रथम स्क्वार्डन को किस जगह भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया?
(a) अंबाला
(b) तंजावूर
(c) बंगलुरू
(d) पुणे

प्रश्नः सुखोई-30 एमकेआई विमान वाला भारतीय वायुसेना का स्क्वार्डन संख्या 222 को क्या नाम दिया गया है?
(a) डेजर्ट टाइगर्स
(b) टाइगरशार्क
(c) वारलॉर्ड्स
(d) डेयरिंग ड्रैगन
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

Last updated on 20 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः मध्य प्रदेश में बिजा, टिंसा, सलाई व दहिमन पाई जाने वाली संकटापन्न प्रजातियां किसकी है?
(a) पेड़ की प्रजातियां
(b) मेढ़क की प्रजातियां
(c) सांप की प्रजातियां
(d) मछली की प्रजातियां
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 50वां विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि दल का नेतृत्व कौन कर रहा है?
(a) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(b) पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद प्रधान
(c) वाणिज्य व उद्योग मंत्री श्री पियुष गोयल
(d) विदेशी मंत्री एस. जयशंकर

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने किस जगह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया है?
(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) पुणे
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः हाल में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री ने किस कंपनी का ‘अपना यूरिया-सोना उगले’ ब्रांड जारी किया?
(a) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(b) कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड
(c) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड

GS TIMES जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) ने हाल में नागरोटा की महिलाओं द्वारा खादी रूमाल सिलाई शुल्क में बढ़ोतरी की है। खादी रूमाल का उद्घाटन किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की महिलाओं के लिए किया गया है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) गुजरात
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘डॉ. बम’ के नाम से कुख्यात 1993 के मुंबई बम विस्फोट के दोषी का मूल नाम क्या है, जिसने पैरोल पूरा होने से पहले घर से फरार हो गया था?
(a) डॉ. मोहम्मद अंसारी
(b) डॉ. जलीस अंसारी
(c) डॉ. निसार अंसारी
(d) डॉ. अहमद अंसारी

प्रश्नः वर्ष 2019 में किस देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10,000 डॉलर को पार कर गई?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस

प्रश्नः बापू नाडकर्णी, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) साहित्यकार
(b) क्रिकेटर
(c) हॉकी खिलाड़ी
(d) प्रसिद्ध गांधीवादी

प्रश्नः नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजत शर्मा
(b) नृपेंद्र मिश्रा
(c) स्वपन दासगुप्ता
(d) प्रसून जोशी

प्रश्नः भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन (एएआई) का अध्यक्ष कौन निर्वाचित हुआ है?
(a) अर्जुन मुंडा
(b) बीवीपी राव
(c) जय पांडा
(d) बाबू लाल मरांडी

प्रश्नः ‘इकाटमकम’ का संबंध किससे है?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) कत्थकली
(c) कुचिपुडी
(d) भारतनाट्यम

प्रश्नः विश्व का छोटा आदमी, जो चल-फिर चल सके, का जनवरी 2020 में नेपाल में निधन हो गया। विश्व के इस सबसे छोटे आदमी का क्या नाम था?
(a) अधिपा थाम नेगी
(b) पालिशा थापा
(c) उदगाम कोइराला
(d) खगेंद्र थाम मागर
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री की फ्लैगशिप प्रदर्शन ‘इलेकरामा 2020’ जनवरी 2020 में कहां आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरू में
(b) गुरुग्राम में
(c) ग्रेटर नोएडा में
(d) अहमदाबाद में

प्रश्नः भारत में एच9एन2 वारयस का संक्रमण का पहला मामला किस राज्य में सामने आया है?
(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) केरल में
(d) असम में
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः ‘महिला व्यवसायी एवं विधि 2020’ (Women Business and the Law 2020: WBL) सूचकांक में विश्व के 190 देशों में भारत किस स्थान पर है?
(a) 98वें
(b) 105वें
(c) 117वें
(d) 132वें
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 18 जनवरी, 2020 को अपनी कौन सा स्थापना दिवस मनाया?
(a) 10वां स्थापना दिवस
(b) 15वां स्थापना दिवस
(c) 20वां स्थापना दिवस
(d) 5वां स्थापना दिवस

प्रश्नः पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा, जिनका हाल में निधन हो गया, किस समाचारपत्र के संपादक थे?
(a) दैनिक भास्कर
(b) दैनिक जागरण
(c) हिंदुस्तान
(d) पंजाब केसरी

प्रश्नः फिलिप्स कर्व किनके बीच संबंध को व्यक्त करता है?
(a) गरीबी व जीडीपी वृद्धि दर
(b) बेरोजगारी व गरीबी
(c) मुद्रास्फीति व बेरोजगारी
(d) चालू खाता घाटा व प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

प्रश्नः कुछ अर्थशास्त्रियों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था ‘स्टैगफ्लेशन’ के दौर से गुजर रही है। ‘स्टैगफ्लेशन’ क्या होता है?
(a) कम आर्थिक विकास के साथ उच्च बेरोजगारी दर
(b) उच्च बेरोजगारी दर के साथ निम्न मुद्रास्फीति
(c) उच्च मुद्रास्फीति के साथ कम आर्थिक विकास दर
(d) निम्न मुद्रास्फीति के साथ उच्च चालू खाता घाटा

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः सानिया मिर्जा ने किसके साथ जोड़ी बनाकर डब्ल्यूटीए होबार्ट इंटरनेशनल 2020 का युगल खिताब जीता है?
(a) नाडिया किचेनोक
(b) शायुई पेंग
(c) शुआई झांग
(d) मात्तेक सैंड्स
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत में दिसंबर 2019 का अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो किस वर्ष के पश्चात न्यूनतम है?
(a) वर्ष 1951 के पश्चात
(b) वर्ष 1919 के पश्चात
(c) वर्ष 1971 के पश्चात
(d) वर्ष 1996 के पश्चात

प्रश्नः किस हवाई अड्डा पर जनवरी 2020 में नियमित एयर एम्बुलेंस सेवा आरंभ की गई है?
(a) अहमदाबाद
(b) पटना
(c) चेन्नई
(d) जम्मू

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनवरी 2020 में अपने राजनीतिक दल का ‘गारंटी कार्ड’ जारी किया?
(a) दिल्ली
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) हरिरयाणा

प्रश्नः नौवां अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव जनवरी 2020 में कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई
(b) गोवा
(c) कोलकाता
(d) पुणे
उत्तरः c

Last updated on 18 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः इसरो द्वारा प्रक्षेपित जीसैट-30 के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसे 17 जनवरी, 2020 को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया।
(b) इसे एरियन-5 वीए-251 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
(c) इसका वजन 3357 किलोग्राम है और यह एक संचार उपग्रह है।
(d) इसके सी-बैंड के जरिये खाड़ी देशों और आस्ट्रेलिया में भी संचार सेवाएं प्रसारित की जा सकती हैं।
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः 29वां सरस्वती सम्मान किन्हें दिये जाने की घोषणा हुयी है?
(a) नंद किशोर आचार्य
(b) रतिलाल बोरिसागर
(c) अनुराधा पाटिल
(d) वासदेव मोही

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः 29वां सरस्वती सम्मान से सम्मानित पुस्तक ‘चेकबुक’ किस भाषा का कहानी संग्रह है?
(a) मराठी
(b) बंगाली
(c) कोंकणी
(d) सिंधी
उत्तरः d
प्रख्यात सिंधी लेखक वासदेव मोही को 29वां सरस्‍वती-सम्‍मान प्रदान किया जाएगा। यह  सम्‍मान उन्‍हें लघु कथा संग्रह “चेकबुक” के लिए दिया जा रहा है। इस संग्रह की कहानियां समाज के वंचित वर्गों के कष्‍टों को अभिव्‍यक्‍त करती हैं।  सरस्‍वती सम्‍मान में प्रशस्‍तिपत्र और पट्टिका के अलावा 15 लाख रुपए की नकद राशि भी शामिल है। श्री मोहित की कविता, कहानी और अनुवाद की 25 पुस्‍तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्‍हें साहित्‍य अकादमी सम्‍मान से भी अलंकृत किया गया है।  लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी-कश्यप की अध्यक्षता वाली कमेटी ने उनके नाम का चयन किया। अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले मोही पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्य करते थे परंतु बाद में दुबई में अंग्रेजी इंडियन हाई स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाना आरंभ कर दिया और वहीं से वे सेवानिवृत्त हुए। सरस्वती सम्मान के-के-बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। इस फाउंडेशन द्वारा व्यास सम्मान (हिंदी साहित्य के लिए भारतीय नागरिकों को) तथा बिहारी पुरस्कार (राजस्थान के लेखकों को) भी प्रदान किया जाता है। सरस्वती सम्मान भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची की भाषाओं में विगत दस वर्षों में प्रकाशित पुस्तक के भारतीय लेखक को प्रदान किया जाता है। प्रथम सरस्वती सम्मान 1991 में हरिवंश राय बच्चन को दिया गया था। 

प्रश्नः प्रथम एटीपी कप किस देश की टीम ने जीता है?
(a) स्पेन
(b) स्विटजरलैंड
(c) सर्बिया
(d) यूएसए

प्रश्नः मिखाइल मिशुस्तिन कौन हैं?
(a) रूस के नए प्रधानमंत्री
(b) अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंस के नए महानिदेशक
(c) कजाखस्तान के नए राष्ट्रपति
(d) बेलारूस के नए राष्ट्रपति

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने किस कंपनी की एंटीबायोटिक दवा ‘एमरोक’ को मंजूरी प्रदान की है?
(a) अरबिंदो फार्मा
(b) सन फार्मा
(c) वॉकहार्ड्ट
(d) ग्लेनमार्क

प्रश्नः ‘द विनिंग सिक्सर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) कपिल देव
(b) के. श्रीकांत
(c) राहुल द्रविड़
(d) डब्ल्यू. वी. रमण

प्रश्नः दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2020 के विजेता कौन हैं?
(a) अभिजीत गुप्ता
(b) अलेकसेज एलेकसैंद्रोव
(c) कार्तिक वेंकटरमण
(d) पी. प्रणेश

प्रश्नः केंद्रीय सर्तकता आयुक्त द्वारा गठित ‘बैंकिंग एंड फिनांसियल जालसाजी के लिए एडवाइजरी बोर्ड’ के अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) मधुसूदन प्रसाद
(b) डी.के.पाठक
(c) टी.एम. भसीन
(d) अरुंधति भट्टाचार्य
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः गैरी स्टार्कवेदर, जिनका हाल में निधन हो गया, किसके आविष्कारक थे?
(a) मोबाइल सिम कार्ड
(b) प्रथम मोबाइल ऐप
(c) सोलर पैनल
(d) लेजर प्रिंटर

प्रश्नः एशिया का सबसे बड़ा खाद्य, कृषि-व्यवसाय एवं ग्रामीण विकास सम्मेलन ‘कृषि मंथन’ किस संस्थान द्वारा आयोजित किया गया?
(a) आईआईएम अहमदाबाद
(b) आईआईएम कोझिकोड
(c) आईआईएम लखनऊ
(d) नीति आयोग

प्रश्नः किस देश में सिखों को एक अलग प्रजातीय समूह’ (Ethnic group) का दर्जा प्रदान किया है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः किस देश में मच्छरों में पाया जाने वाला एक विशिष्ट वायरस ‘यडा-यडा वायरस’ (Yada yada Virus-YYV) की खोज की गई है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) केन्या
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने किस देश में गिरे उल्कापिंड में पृथ्वी पर प्राप्त होने वाला अब तक का प्राचीनतम ठोस सामग्री खोजा है?
(a) ब्राजील
(b) चिली
(c) नाइजीरिया
(d) आस्ट्रेलिया

प्रश्नः किस राज्य ने जनवरी 2020 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी एक्ट 2008 (एनआईए) को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है?
(a) केरल
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2020 के अनुसार विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है?
(a) यूएसए
(b) स्विटजरलैंड
(c) जापान
(d) नॉर्वे

प्रश्नः जनवरी 2020 में सातवां राष्ट्रमंडल संसदीय एसोसिएशन-भारत क्षेत्र सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) देहरादून में
(c) शिमला में
(d) लखनऊ में

प्रश्नः किस देश में जनवरी 2020 में सिंकहोल में गिरने वे छह लोगों की मौत हो गई?
(a) चीन
(b) जापान
(c) आस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका

प्रश्नः हाल में भारत में किन दो फुटबॉल क्लब का विलय हुआ है?
(a) मोहन बगान व ईस्ट बंगाल
(b) बंगलुरू व डेम्पो
(c) मोहन बागान व एटीके
(d) डेम्पो व एटीके
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

करेंट अफेयर्स क्विज 1-15 जनवरी 2020 की उत्तर व व्याख्या सहित पीडीपी के लिए यहां क्लिक करें

Last updated on 17 January 2020 (To subscribe answer and explanation click here

प्रश्नः हाल में अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई ‘लिउराना हिमालयाना, लिउराना इंडिका व लिउराना मिनुता’ क्या हैं?
(a) मछली प्रजातियां
(b) सांप प्रजातियां
(c) मेढ़क प्रजातियां
(d) अदरख की प्रजातियां

प्रश्नः इंडियन डिजिटल हेरिटेज (आईडीएच) इनिशिएटिव निम्नलिखित में से विभाग ने आरंभ किया है?
(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(b) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से कहां जनवरी 2020 में प्रथम अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज सिम्पोजियम आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरू में
(b) नई दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) गोवा में

UPSC प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित MOCK के साथ इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः किस संस्थान द्वारा जनवरी 2020 में ‘वैश्विक भारत चिंतन’ (ग्लोबल इंडियन थॉट) पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) आईआईएम अहमदाबाद
(b) आईआईटी कानपुर
(c) आईआईएम कोझिकोड
(d) नीति आयोग

प्रश्नः जनवरी 2020 में पीसीआरए व तेल विपणन कंपनियों द्वारा आयोजित ‘सक्षम’ नामक अभियान का क्या उद्देश्य था?
(a) सस्ते पेट्रोलियम उत्पादों तक सबकी पहुंच सुनिश्चित कराना
(b) दिव्यांग लोगाें को पेट्रोलियम वितरण एजेंसी प्रदान करना
(c) ईंधन संरक्षण
(d) पेट्रोलियम में मिलावट को रोकना

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किन्हें उनकी पुस्तक ‘द फार फील्ड’ के लिए क्रॉसवर्ड बुक पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) अमिताभ घोष
(b) किरण देसाई
(c) झुम्पा लाहिड़ी
(d) माधुरी विजय

प्रश्नः भारत में लघु एवं मध्यम व्यवसाय को डिजिटाइज करने के लिए आमेजन ने भारत में कितना निवेश करने की घोषणा की है?
(a) एक अरब डॉलर
(b) दो अरब डॉलर
(c) तीन अरब डॉलर
(d) चार अरब डॉलर

प्रश्नः किस राज्य ने जनवरी 2020 में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एक्ट यानी एनआईए एक्ट को राज्यों के शक्ति छिनने का आरोप लगाते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) छत्तीगसगढ़

प्रश्नः किन दो देशों ने 15 जनवरी, 2020 को ‘फेज-1’ व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किया?
(a) भारत एवं संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन एवं भारत
(c) यूएसए एवं चीन
(d) ब्रिटेन एवं यूरोपीय संघ

प्रश्नः ‘साइंस सेतु कार्यक्रम’ किसके द्वारा चलाया गया है?
(a) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी
(b) राष्ट्रीय पोषण संस्थान
(c) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(d) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान संस्थान

प्रश्नः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस रोग की जांच के लिए भारतीय मोलेक्युलर प्रक्रिया ‘ट्रुनेट’ को अपने कार्यक्रम में शामिल किया है?
(a) एड्स
(b) टीबी
(c) मलेरिया
(d) पोलियो

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे कोर्ट ऑफ इंगलैंड एंड वेल्स के लिए महारानी का अधिवक्ता नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक मनु सिंघवी
(b) फली एस. नरीमन
(c) गोपाल सुब्रमणियम
(d) हरिश साल्वे

प्रश्नः रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने किस कंपनी द्वारा निर्मित 51वीं के-नाईन वज्र नामक होवित्जर तोप 16 जनवरी, 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) रिलायंस डिफेंस
(b) लार्सन एंड टूब्रो
(c) अदानी इंटरप्राइजेज
(d) भारत फोर्ज

प्रश्नः ब्रु समुदाय को बसाने के लिए केंद्र सरकार ने 16 जनवरी, 2020 को किन दो राज्यों के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया?
(a) मिजोरम व मणिपुर
(b) त्रिपुरा व मणिपुर
(c) मिजोरम व त्रिपुरा
(d) नगालैंड व मेघालय

Last updated on 16 January 2020 (To subscribe answer and explanation click he

प्रश्नः किस राज्य में प्रतिवर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर परशुराम कुंड मेला का आयोजन होता है?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केरल सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को चुनौती दी है?
(a) अनुच्छेद 128
(b) अनुच्छेद 131
(c) अनुच्छेद 135
(d) अनुच्छेद 143

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस वजह से जनवरी 2020 में तटीय विनियामक जोन नियम (सीआरजेड) में छूट प्रदान की है?
(a) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगाें को आवास देने हेतु
(b) मछुआरों को आजीविका प्रदान करने हेतु
(c) ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु
(d) मैंग्रोव के विकास हेतु

GS TIMES जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक के करेंट अफेयर्स क्विज उत्तर व व्याख्या पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

प्रश्नः ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन किसे प्रदान किया जाता है?
(a) बंदरगाहों को
(b) हवाईअड्डों को
(c) समुद्री पोतों को
(d) समुद्री तटों को
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे हरिवरासनम पुरस्कार दिया गया है?
(a) मोहन लाल
(b) इलैया राजा
(c) ममूटी
(d) मणि रत्नम

यूपीएससी प्रारंभिकी 2020 करेंट अफेयर्स आधारित प्रश्नों के साथ भी इस क्विज की पीडीएफ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। यहां क्लिक करें।

प्रश्नः दुर्लभ बीमारियों पर राष्ट्रीय नीति-2020 के प्रारूप के अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आरोग्य निधि योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए कितनी राशि की सहायता देने का प्रस्ताव किया है?
(a) 5 लाख रुपये
(b) 10 लाख रुपये
(c) 15 लाख रुपये
(d) 20 लाख रुपये

प्रश्नः ‘शिक्षा पर वार्षिक स्थिति रिपोर्ट 2019’ (एसर) किसने जारी किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रलय
(b) नीति आयोग
(c) सीबीएसई
(d) प्रथम

प्रश्नः ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड के अनुसार पूर्ववर्ती 10 ग्रेड के बदले अब हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण किन ग्रेड में उपलब्ध होंगे?
(a) 12 कैरट, 14 कैरट व 22 कैरट
(b) 14 कैरट, 16 कैरट व 22 कैरट
(c) 14 कैरट, 18 कैरट व 22 कैरट
(d) 16 कैरट, 10 कैरट व 24 कैरट

प्रश्नः जनवरी 2020 में किस क्षेत्र में ‘प्रजातीय एकता’ (एथिनिक यूनिटी) संबंधी कानून बनाया गया है?
(a) पाक अधिकृत कश्मीर
(b) जाफना क्षेत्र श्रीलंका
(c) तिब्बत
(d) स्कॉटलैंड

प्रश्नः हाल में मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की गई है। किस भारतीय भाषा को सर्वप्रथम शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया था?
(a) संस्कृत
(b) मलयालम
(c) तमिल
(d) कन्नड़

प्रश्नः शोधकर्त्ताओं ने विश्व का प्रथम ‘लिविंग रोबोट’ का निर्माण किया है। इस लिविंग रोबोट का क्या नाम है?
(a) शेेनोबोट
(b) सोनोबोट
(c) ह्युबोट
(d) मूनोबोट

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘एचटीबीटी’ बीज किस फसल से संबंधित है?
(a) बैंगन
(b) कॉटन
(c) सरसो
(d) चावल
उत्तर व व्याख्या सब्सक्राइब करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किसके लिए ‘एचएसएन कोड’ अनिवार्य कर दिया है?
(a) आयात के लिए
(b) देश में दवा निर्माण
(c) बीजों की बिक्री
(d) डिजिटल भुगतान
CLICK HERE TO SEE ANSWER AND EXPLANATIONS PDF DEMO

उत्तर व व्याख्याः जीएस टाइम्स क्विज, उत्तर व व्याख्या की पीडीएफ एक साल के लिए 560 रुपये में सब्सक्राइब करें और प्रत्येक 15 दिनों पर इसकी पीडीएफ प्राप्त करें। यहां क्लिक करें

Contact US: 07428811251 (E-Mail: [email protected])

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *