करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) वनडे एग्जाम दैनिक टेस्ट: 25 जनवरी 2024

GS TIMES मासिक कम्पाइलेशन करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः भारत सरकार ने किन दो राज्यों में कोयला गैसीकरण संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी है?
(a) झारखंड और छत्तीसगढ़
(b) तमिलनाडु और ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल और झारखंड
(d) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
उत्तर (d)

प्रश्न: WHO ने डिजीज X के बारे में चेतावनी दी है। डिजीज X क्या है?
(a) एक अज्ञात संक्रामक बीमारी
(b) पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से होने वाली बीमारी
(c) चरम जलवायु घटनाओं के कारण होने वाली बीमारी
(d) डिजिटल डिवाइस की लत से होने वाली बीमारी
उत्तर (a)

प्रश्नः हाल ही में नौ सदस्यीय विजय राघवन समिति ने किस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौंपी?
(a) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सुधार
(b) रक्षा खरीद में सुधार
(c) डीआरडीओ में सुधार
(d) रक्षा मंत्रालय के कामकाज में सुधार
उत्तर (c)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री ने भारत और किस देश की सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को समाप्त करने की घोषणा की है।
(a) भूटान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
उत्तर (d)

प्रश्नः आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 किसे मिला?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) मोहम्मद शमी
(d) रोहित शर्मा
उत्तर (a)

प्रश्नः पुरुष टेनिस युगल रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
(a) युकी भांबरी
(b) ऑस्टिन क्राजिसक
(c) रोहन बोपन्ना
(d) सुमित नागल
उत्तर (c)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः जनवरी 2024 में आयोजित ‘डेजर्ट नाइट अभ्यास’ में किन तीन देशों की वायु सेनाओं ने भाग लिया?
(a) भारत, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस
(b) भारत, संयुक्त अरब अमीरात और यूएसए
(c) भारत, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस
(d) भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूएसए
उत्तर (c)

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार रेतबा झील (लैक रोज) विभिन्न कारणों से शुष्क होने के कगार पर है। रेतबा झील किस शहर के निकट स्थित है?
(a) डकार शहर
(b) नैरोबी शहर
(c) डरबन शहर
(d) अबुजा शहर
उत्तर (a)

प्रश्नः भारत सरकार ने कुष्ठ रोग के इलाज के लिए तीन दवाओं वाली उपचार व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। निम्नलिखित में से कौन सी दवा तीन-दवा उपचार में शामिल नहीं है?
(a) एथमबुटोल
(b) डैपसोन
(c) रिफैम्पिसिन
(d) क्लोफाजिमिन
उत्तर (a)

सब्सक्राइब मासिक कम्पाइलशन PDF: प्रतिमाह QUIZ, उत्तर और व्याख्या की कम्पाइलेशन PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः आरबीआई की “पंचायती राज संस्थाओं का वित्त” शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, पंचायतों के कुल राजस्व का कितना प्रतिशत स्थानीय करों, शुल्कों से आता है?
(a) 1.1%
(b) 3.8%
(c) 7.4%
(d) 12.3%
उत्तर (a)

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *