करेंट अफेयर्स क्विज (MCQ) 29 मई 2023

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः नए संसद भवन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रधानमंत्री ने 28 मई, 2023 को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया।
2. नया संसद भवन त्रिभुजाकार है।
3. नए संसद भवन के कालीन भदोई कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)

प्रश्नः चीन के पहले घरेलू स्तर पर विकसित बड़े यात्री जेट का क्या नाम है जिसने शंघाई से बीजिंग के लिए अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान भरी है?
(a) C555
(b) C677
(c) C813
(d) C919
Ans (d)

प्रश्नः प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को निम्नलिखित में किसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ दिलाई?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
(c) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़
उत्तर (a)

प्रश्नः कौन सा देश नेशनल फ्यूल पास क्यूआर सिस्टम लागू कर रहा है?
(a) पाकिस्तान
(b) जर्मनी
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
उत्तर (c)

प्रश्नः मई 2023 में किस देश में 1500 से अधिक एक्सटिंक्शन रिबेलियन नामक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया?
(a) ब्राजील
(b) स्वीडन
(c) यूएसए
(d) नीदरलैंड
उत्तर (d)

प्रश्नः नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के शपथ ग्रहण समारोह में कौन शामिल हुए?
(a) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(b) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
(c) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
(d) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Ans (d)

प्रश्नः न्यूरालिंक को अपना पहला ह्यूमन क्लिनिकल स्टडी शुरू करने के लिए यूएस-एफडीए द्वारा मंजूरी दी गयी है। किसने न्यूरालिंक स्टार्ट-अप लांच किया है?
(a) बिल गेट्स
(b) एलन मस्क
(c) जेफ बेजोस
(d) मार्क जुकरबर्ग
उत्तर (b)

प्रश्नः दोनों पांव नहीं होने के बावजूद दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत, माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) रमेश बुद्ध थापा
(b) हरि बुद्धा मगर
(c) बाबू हरि शेरपा
(d) रमेश हरि मगर
उत्तर (b)

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस घटना की 70वीं वर्षगांठ पर 29 मई 2023 को एक रैली का आयोजन किया गया?
(a) चंद्रमा पर मानव का पहला कदम
(b) अंतरिक्ष में मानव की पहली उड़ान
(c) माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई
(d) दक्षिणी ध्रुव पर अब तक का पहला अभियान
उत्तर (c)

प्रश्नः किस देश का सकल घरेलू उत्पाद 2023 की पहली तिमाही में नकारात्मक 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने के पश्चात आधिकारिक रूप से मंदी की चपेट में आ गया?
(a) फ्रांस
(b) यूके
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
उत्तर (d)

आज के प्रश्नों 29 मई 2023 के उत्तर-व्याख्या के लिए यहाँ क्लिक करें (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE

E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *