जी. अशोक कुमार को पहला राष्ट्रीय सामुद्रिक सुरक्षा समन्वयक (NMSC) नियुक्त किया गया

नौसेना स्टाफ के पूर्व वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) सचिवालय में पहला राष्ट्रीय सामुद्रिक सुरक्षा समन्वयक (National Maritime Security Coordinator: NMSC) नियुक्त किया गया है।

  • NMSC राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेगा। सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने 2021 में राष्ट्रीय सामुद्रिक सुरक्षा समन्वयक पद के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
  • अशोक कुमार की नियुक्ति को 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद अपनी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के भारत के प्रयास के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।
  • NMSC राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के समन्वय में काम करता है।
  • NMSC को भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, तटीय और समुद्री सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियों और 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समन्वय करने का काम सौंपा गया है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *