‘टीका उत्सव’ की शुरुआत

11 अप्रैल 2021 को ज्योतिबा फुले जयंती भारत में ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत हुयी। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। इस उत्सव का मकसद देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की घोषणा की। ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने निम्नलिखित चार बातें, याद रखने को कहा:

  1. Each One- Vaccinate One, यानि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।
  2. Each One- Treat One, यानि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें।
  3. Each One- Save One, यानि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी Save करूं और दूसरों को भी Save करूं, इस पर बल देना है।
  4. और चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *