डॉ. फिलीपोस मार क्रिसॉस्‍टोम का निधन

मालनकारा मारथोमा सीरियन चर्च के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. फिलीपोस मार क्रिसॉस्‍टोम (Dr Philipose Mar Chrysostom) का 103 वर्ष की आयु में 5 मई को निधन हो गया।

  • वे देश में सबसे लंबे समय त‍क बिशप रहे। बिशप क्रिसोस्टम को 2018 में गरीबों और वंचितों की सामाजिक और आर्थिक दशा को सुधारने के लिए किये गए कार्यो के लिए पद्म भूषण प्रदान किया था।
  • वे 1953 में बिशप बने. इसके बाद साल 1999 में उन्हें मारथोमा चर्च का मेट्रोपॉलिटन बनाया गया था। साल 2010 में सेवानिवृत होने तक वे इस पद पर रहे।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया । अपने शोक संदेश में उन्‍होंने कहा कि मार क्रिसॉस्‍टोम धर्म संबंधी अपने ज्ञान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्‍होंने हमेशा ही लोगों के कष्‍ट दूर करने का प्रयास किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *