भारतीय रिज़र्व बैंक डिजिटल भुगतान सूचकांक (RBI-DPI सूचकांक) 2021

भारतीय रिज़र्व बैंक डिजिटल भुगतान सूचकांक (RBI-DPI सूचकांक) जारी किया है जो भुगतानों के डिजिटलीकरण के विस्तार को मापता है।

  • सूचकांक के अनुसार, सितंबर 2021 तक डिजिटल भुगतान लेनदेन में सालाना 40% की वृद्धि दर्ज की गई। सूचकांक सितंबर 2021 के दौरान 304.06 पर रहा, जबकि मार्च 2021 में 270.59 और सितंबर 2020 में 217.74 था।

RBI-DPI के बारे में

  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने मार्च 2018 के आधार के साथ एक समग्र भारतीय रिजर्व बैंक – डिजिटल भुगतान सूचकांक (RBI-Digital Payments Index) निर्माण की घोषणा की थी।
  • सूचकांक में 5 व्यापक मानदंड शामिल हैं जो विभिन्न समय अवधि में देश में डिजिटल भुगतान की गहराई और पैठ को मापने में सक्षम बनाते हैं।
  • 5 व्यापक मानदंड (पैरामीटर) हैं – भुगतान सक्षमकर्ता (भार 25%), भुगतान अवसंरचना – मांग-पक्ष कारक (10%), भुगतान अवसंरचना – आपूर्ति-पक्ष कारक (15%), भुगतान प्रदर्शन (45%) और उपभोक्ता केंद्रितता (5%) )

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *