भारत वर्ष 2023 की अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) सत्र की मेजबानी करेगा

भारत ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के मौके पर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के 139वें सत्र के दौरान मुंबई में 2023 IOC सत्र की मेजबानी करने का अधिकार जीता।

  • यह दूसरी बार होगा जब भारत IOC सत्र की मेजबानी करेगा। भारत ने इससे पहले 1983 में नई दिल्ली में IOC सत्र की मेजबानी की थी।
  • ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, आईओसी सदस्य नीता अंबानी, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 19 फरवरी को इस साल के आईओसी सत्र में मेजबानी के अधिकार के लिए भारत का प्रस्ताव पेश किया था।
  • 75 सदस्यों ने मुंबई में IOC सत्र के पक्ष में मतदान किया जबकि एक ने इसके खिलाफ मतदान किया।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की आम बैठक हर साल कम से कम एक बार आयोजित की जाती है। आगामी आयोजनों के लिए मेजबान शहरों के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय, खेल और महासंघों को शामिल करना या बाहर करना और ओलंपिक चार्टर में बदलाव आदि आईओसी सत्रों में किए जाते हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *