मणिपुर में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पाया वाला पुल का निर्माण

भारतीय रेलवे मणिपुर में विश्व का सबसे ऊंचा पाया वाला पुल (world’s tallest pier bridge) का निर्माण कर रहा है।

यह पुल नोनी के निकट इजाई नदी पर बन रहा है और इसकी ऊंचाई 141 मीटर होगी।

इससे पहले यह रिकॉर्ड यूरोप में मॉण्टेनिग्रो माला-रिजेका वियाडक्ट के नाम था जिसकी ऊंचाई 139 मीटर है।

मणिपुर में उपर्युक्त पुल राजधानी इम्फाल से 65 किलोमीटर पश्चिम में नोनी जिला के मरांगचिंग गांव के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है।

इस पुल के निर्माण पर कुल 280 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह मार्च 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा।

यह पुल जिरिबुम-तुपुल-इम्फाल नई बीजी लाईन परियोजना का हिस्सा है। इस पुल की लंबाई 703 मीटर होगी। पुल का पाया (पियर) हाइड्रोलिग ऑगर की सहायता से निर्मित किया जा रहा है।

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *