रवि मित्तल इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड (IBBI) के अध्यक्ष नियुक्त

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूर्व खेल सचिव रवि मित्तल को इन्सॉल्वेंसी रेगुलेटर इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (Insolvency Regulator Insolvency and Bankruptcy Board: IBBI ) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

  • वह आईबीबीआई प्रमुख के रूप में पांच साल तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के रूप में कार्य करेंगे।

भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (IBBI)

  • भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (Insolvency Regulator Insolvency and Bankruptcy Board) की स्थापना 1 अक्टूबर, 2016 को दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (कोड) के तहत की गई थी।
  • यह एक अनूठा नियामक है: जो पेशे के साथ-साथ प्रक्रियाओं को भी नियंत्रित करता है। यह दिवाला पेशेवरों, दिवाला व्यावसायिक एजेंसियों, दिवाला व्यावसायिक संस्थाओं और सूचना प्रदाताओं पर भी नियामकीय निरीक्षण करता है।
  • इसे देश में मूल्य आकलन कर्ताओं (वैलुएर्स) के पेशे के विनियमन और विकास के लिए कम्पनी (पंजीकृत मूल्यांकक और मूल्यांकन नियम), 2017 (Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 (Code)) के तहत ‘प्राधिकरण’ के रूप में भी नामित किया गया है।

GS TIMES UPSC PRELIMS & MAINS CURRENT AFFAIRS BASED BASICS  DAILY ONLINE TEST CLICK HERE

CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR STATE CIVIL SERVICES

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *