विजय सांपला: अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष

श्री विजय सांपला 2014-19 से सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य के पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं। श्री विजय सांपला ने 24 फरवरी 2021 को नई दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग (NCSC) के अध्यक्ष (चेयरमैन) का पदभार ग्रहण किया।

  • श्री विजय सांपला वर्ष 2014-19 के बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।
  • श्री विजय सांपला केंद्रीय राज्य मंत्री रहने के साथ-साथ पंजाब में भाजपा केप्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इसके अलावा वह पंजाब दलित विकास परिषद के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ मंच के राज्य समन्वयक और भारत गौरव के अध्यक्ष रह चुके हैं।
  • उन्होंने साल 2009-12 के दौरान पंजाब खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष का पद भी संभाला है।इसके अलावा उनके नाम की राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी सिफारिश की जा चुकी है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *