सेवामुक्त हो चुके जहाज ‘खुकरी’ को दीव प्रशासन को सौंपा गया

  • भारतीय नौसेना की खुकरी क्लास के प्रमुख जहाज एवं सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से लैस आईएनएस खुखरी, जिसे पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त है, को दीव प्रशासन को 26 जनवरी 2022 को सौंपा दिया गया है।
  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा निर्मित इस जहाज को दिनांक 23 अगस्त 1989 को मुंबई में तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री कृष्ण चंद्र पंत और दिवंगत कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, एमवीसी की पत्नी श्रीमती सुधा मुल्ला द्वारा कमीशन किया गया था।
  • राष्ट्र की सेवा के 32 से अधिक गौरवशाली वर्षों के बाद और नौसैनिक अभियानों के सभी स्वरूपों में भाग लेने के बाद 23 दिसंबर, 2021 को एक सरकारी समारोह में जहाज को सेवामुक्त कर दिया गया था, और परिपाटी के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना पताका और डीकमीशनिंग पताका सूर्यास्त के समय वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान की उपस्थिति में उतारी गई थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *