स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना (RBBG) की घोषणा की

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मकान खरीदारों को गारंटी देने की योजना ‘रेसिडेंसियल बिल्डर फिनांस विद बायर गारंटी’ ( residential builder finance with buyer guarantee’: RBBG) ) 8 जनवरी 2020 को लांच किया ।

इस योजना का उद्देश्‍य मकानों की बिक्री में तेजी लाना और मकान खरीदने वालों का विश्‍वास बनाए रखना है।

इस योजना में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया से आवासीय ऋण लेने वाले ग्राहकों को चुनिन्‍दा आवासीय परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी दी जाएगी।

यह योजना ढ़ाई करोड़ रूपये तक की किफायती आवासीय परियोजनाओं पर केन्द्रित होगी और शुरू में दस शहरों में लागू की जाएगी।

स्‍टेट बैंक की यह गारंटी योजना रियल एस्‍टेट नियमन कानून-रेरा के अंतर्गत पंजीकृत योजनाओं पर लागू होगी और रेरा की समयसीमा पार कर जाने वाली परियोजना को संकटग्रस्‍त परियोजना माना जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *