“हेल्दी एंड एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स” पहल की शुरुआत

विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL), यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट्स (USAID) के मैत्री (MAITREE) कार्यक्रम की साझेदारी में, “हेल्दी एंड एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स” (Healthy and Energy Efficient Buildings) पहल की शुरुआत कार्यस्थलों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए किया है।

मैत्री कार्यक्रम

मार्केट इंटीग्रेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम फॉर एनर्जी एफिशिएंसी (Market Integration and Transformation Program for Energy Efficiency: MAITREE), जिसके अंतर्गत इस पहल की शुरुआत की गई है, ऊर्जा मंत्रालय और यूएसएआईडी के बीच अमेरिका-भारत द्विपक्षीय साझेदारी का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य इमारतों के अंदर एक मानक अभ्यास के रूप में लागत प्रभावी ऊर्जा दक्षता को अपनाना है, और उसका ध्यान विशेष रूप से शीतलन पर केंद्रित है।

ईईएसएल (EESL)

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के प्रबंधन के अंतर्गत आनेवाला एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), ऊर्जा दक्षता को मुख्यधारा में लाने की दिशा में काम कर रहा है और दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा दक्षता पोर्टफोलियो को देश में लागू कर रहा है।

अधिक पारदर्शिता, अधिक परिवर्तन, और अधिक नवाचार को सक्षम बनाने के अभियान से प्रेरित, ईईएसएल का उद्देश्य कार्यकुशल और भविष्य के लिए तैयार परिवर्तनकारी समाधानों के लिए बाजार तक पहुंच विकसित करना है जो प्रत्येक हितधारकों के लिए लाभदायक स्थिति उत्पन्न करते हैं।

यूएसएआईडी (USAID)

यूएसएआईडी दुनिया की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी और विकासात्मक परिणाम लाने वाला एक उत्प्रेरक है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *