58वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC) 2022

तीन दिवसीय 58वां म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference: MSC) 18 फरवरी को जर्मन शहर म्यूनिख में शुरू हुआ, जिसमें यूक्रेन संकट से निपटने के लिए पश्चिमी देशों की रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया गया ।

  • यूक्रेन संकट के अलावा, सम्मेलन में महामारी की रणनीति और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई, क्रिप्टोकरेंसी की प्रगति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी है।
  • म्यूनिख बैठक में 100 से अधिक मंत्रियों और 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और सरकार शामिल हो रहे हैं।
  • 19 फरवरी को, भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सम्मेलन के इतर यूरोप, एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों के मंत्रियों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। विदेश मंत्री ने रोमानिया, मंगोलिया और स्वीडन के विदेश मंत्रियों और सम्मेलन में भाग लेने वाले अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC)

  • म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर चर्चा के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है। यह दुनिया के सबसे अधिक तनाव वाले सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए राजनयिक पहल और दृष्टिकोण के लिए एक मंच प्रदान करता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *