पूर्वी आंचलिक परिषद की 24वीं बैठक भुवनेश्वर में संपन्न

पूर्वी आंचलिक परिषद् (Eastern Zonal Council ) की 24वीं बैठक 28 फरवरी, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।

यह बैठक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में संपन्न हुयी।

इस बैठक में बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों तथा झारखंड के वित्त मंत्री के अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बिहार, झारखंड, ओडिशा व पश्चिम बंगाल पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् के सदस्य हैं। बैठक में फुलबारी बांध पर भी चर्चा हुयी जिस पर 1978 में बिहार एवं पश्चिम बंगाल के बीच हुए समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह बांध उपरी महानंदा जल स्कीम के ऊपर है।

आंचलिक परिषद ( Zonal Council )

राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत वर्ष 1957 में पाँच आंचलिक परिषदों की स्थापना की गई थी।

केंद्रीय गृहमंत्री इन पाँचों आंचलिक परिषदों के अध्यक्ष और मेजबान राज्य का मुख्यमंत्री इसका उपाध्यक्ष होता है जिसे हर साल बारी-बारी (रोटेशन) से चुना जाता है।

प्रत्येक राज्य के दो और मंत्रियों को राज्यपाल द्वारा सदस्य के रूप में नामित किया जाता है। यह परिषद केंद्र और राज्यों तथा उस अंचल में आने वाले सदस्य राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाती है। इस प्रकार यह परिषद सदस्य राज्यों के बीच पैदा हुए विवादों और अड़चनों को सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *