संचार मंत्री द्वारा ‘दर्पण-पीएलआई’ ऐप का शुभारंभ

क्याः दर्पण-पीएलआई ऐप (DARPAN-PLI)
कौनः भारतीय डाक विभाग
कबः 17 अप्रैल, 2018

  • संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने 17 अप्रैल, 2018 को नई दिल्ली में ‘दर्पण-पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस’ ऐप (DARPAN-Postal Life Insurance App) का शुभारंभ किया
  • इस ऐप के माध्यम से देश के किसी भी डाकघर शाखा से डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम संग्रह करने तथा पॉलिसी को अपडेट किया जा सकता है।
  • इन पहलों के माध्यम से भारतीय डाक ग्राहकों को बेहतर बिक्री उपरांत सेवाएं प्रदान कर सकेगा खासकर देश के ग्रामीण क्षेत्रें में रहने वाले ग्राहकों को।
  • ज्ञातव्य है कि भाारतीय डाक सेवा ने देश में डाक सेवा के पूर्ण डिजिटाइजेशन के लिए ‘दर्पण’ (Digital Advancement of Rural Post office for a new India; DARPAN) परियोजना का शुभारंभ किया है जो देश के सभी एक लाख 29 हजाार ग्रामीण डाक घरों को कनेक्ट करेगी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *