एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु सर्वोच्च संस्थान

क्या: एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018
कब: 3 अप्रैल 2018
कौन: केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

  • केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने 3 अप्रैल 2018 को नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उच्‍च शै‍क्षणिक संस्‍थानों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्‍न श्रेणियों में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्‍स 2018 (NIRF India Rankings 2018) जारी की।
  • उद्देश्‍य: इन रैंकिंग्‍स का मुख्‍य उद्देश्‍य शिक्षा में गुणवत्‍ता बेहतर करना, बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिस्‍पर्धा को बढ़ावा देना और उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन के नये मानक स्‍थापित करना है।
  • एनआईआरएफ रैकिंग उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में किए जाने वाले सुधारों का महत्‍वपूर्ण आधार है।
  • इंडिया रैकिंग के तीसरे संस्‍करण में 2809 संस्‍थाओं ने 9 श्रेणियों में भाग लिया। समग्र रूप से इन संस्‍थाओं ने 3954 विशिष्‍ट जानकारी प्रपत्र जमा किए। इसमें 301 विश्‍वविद्यालय, 906 इंजीनियरिंग संस्‍थान, 487 प्रबंधन संस्‍थान, 286 औषधि संस्‍थान, 71 विधि संस्‍थान, 101 चिकित्‍सा संस्‍थान, 59 वास्‍तुकला संस्‍थान तथा 1087 सामान्‍य डिग्री कॉलेज शामिल हैं।
  • वास्‍तुकला और चिकित्‍सा को भी इस वर्ष के रैकिंग में शामिल किया गया है।
  • इंडिया रैकिंग 2018 के तहत संस्‍थानों को विभिन्‍न श्रेणियों में रैकिंग दी गई है और सभी संस्‍थानों की एक सामान्‍य रैकिंग भी तैयार की गई है। इस रैकिंग में ऐसे संस्‍थानों को शामिल किया गया है जिसमें 1000 से अधिक छात्र नामांकित हैं।
  • इंडिया रैकिंग 2018 के मापदंड पिछले वर्षों के समान ही हैं। केवल प्रकाशित शोध सामग्री के महत्‍व को बढ़ाया गया है। शोध से संबंधित सभी जानकारियां, प्रकाशन, प्रपत्र, पेटेंट जानकारी आदि तीसरे पक्ष से संग्रहित की गई है।
  • रैंकिंग्‍स की सूची में विश्‍वविद्यालय, इंजीनियरिंग और सामान्‍य विश्‍वविद्यालय वर्ग में 100-100 संस्‍थान, प्रबंधन और फार्मेसी में 50-50, मेडिकल में 25 और वास्‍तुकला और कानून के 10-10 संस्‍थान शामिल हैं। कुछ संस्‍थानों को अतिरिक्‍त रैंकिंग भी दी गई है। ऊपर वर्णित सम्‍वर्गों में शामिल नहीं हो सके चार संस्थानों को अनुसंधान जैसे पैमाने पर सर्वोत्‍कृष्‍टता के लिए विशेष वर्ग दिया गया है।
  • ओवरऑल रैंकिंग
    1. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
    2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
    3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
    4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
    5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
    6. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • प्रबंध
    1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद
    2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर
    3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता
  • विश्वविद्यालय
    1. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
    2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
    3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
    4. अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
    5. हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • कालेज
    1. मिरांडा हाउस, दिल्ली
    2. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
    3. बिशप हेबर कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
    4. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
    5. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • मेडिकल
    1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज , नई दिल्ली
    2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मैडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
    3. ईसाई मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *