9वां राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव का टिहरी, उत्‍तराखंड में उद्घाटन

क्या: राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
कहाँ: टिहरी झील, उत्तराखंड
कब: 25 -27 मई, 2018

  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देश की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को प्रोत्‍साहन देने के लिए टिहरी झील के पास, कोटी कॉलोनी, उत्तराखंड में तीन दिवसीय (25 -27 मई, 2018) विविध सांस्कृतिक उत्‍सव ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
    इसका उद्घाटन 25 मई 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया।
  • नोडल एजेंसी के रूप में उत्तरी जोन सांस्कृतिक केंद्र (एनजेडसीसी), पटियाला को ‘एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत’ के नारे के तहत राष्‍ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यान्‍वयन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।
  • श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अनुसार “राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करता है और इससे नागरिक विशेष रूप से युवा एक भारत, श्रेष्‍ठ भारत की वास्‍तविक भावना का अनुभव कर सकेंगे।”
  • इस आयोजन के साथ टिहरी झील महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है।
  • उद्घाटन समारोह के साथ लोक नृत्य गोरवाड़ा कुनीथा (कर्नाटक), फाग (हरियाणा), सिधी धमाल (गुजरात) और चक्री (राजस्थान) प्रदर्शित किये गये। इसके अतिरिक्‍त पद्म भूषण सरोज वैद्यनाथन और ग्रुप द्वारा ‘शिव आधारित’ नृत्य नाटिका पेश की गई।

राष्ट्रीय संस्‍कृति महोत्सव

  • संस्कृति मंत्रालय ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के हस्तशिल्प, व्यंजन, चित्रकारी, मूर्तिकला जैसे समृद्ध और विविध आयामों को एक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए 2015 में राष्ट्रीय संस्‍कृति महोत्सव की कल्पना की थी।
  • संस्कृति मंत्रालय ने अब तक आठ राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव आयोजित किये है, जिनमें से दो दिल्‍ली में, दो कर्नाटक और एक-एक वाराणसी, गुजरात, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की राजधानियों में आयोजित किये गये।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *